* चोरी, सेंधमारी और बॉडी ऑफेंस के अपराधियों पर नकेल
* आयुक्तालय में अचानक ली गई बैठक
अमरावती /दि.17– पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शुक्रवार को अपने तमाम अधीनस्थ अधिकारियों और विशेष दलों की खास एवं अचानक बैठक लेकर अधिकारी व कर्मचारियों को जांच तेज करने, बार-बार अपराध करने वाले, बॉडी ऑफेंस के आरोपियों पर मकोका के प्रस्ताव बनाने के स्पष्ट निर्देश दिये. उसी प्रकार अधिकारी व कर्मियों को परफॉर्म दिखाने अन्यथा उन्हें यूनिट से हटा देने की बात साफ-साफ कह दी. सूत्रों ने बताया कि, यकायक आहूत बैइक तीन घंटे चली. जिसमें कई अधिकारी व कर्मियों से सीपी ने उनके पास चल रहे जांच के मामलों की वन टू वन जानकारी ली. बात की.
* कौन-कौन था मीटिंग में
आयुक्तालय में बैठक में दोनों डीसीपी सागर पाटिल, गणेश शिंदे, अपराध शाखा के दोनों यूनिट निरीक्षक, विशेष सीआईयू के निरीक्षण चोरमले, सीमा दातालकर व सभी कर्मचारियों को बुलाया गया था. सीपी ने सभी चोरी, सेंधमारी, चेनस्नेचिंग, रॉबरी, वाहन चोरी के प्रकरण की जांच में तेजी लाने, आरोपियों को दबोचने के निर्देश दिये. उन्होंने बॉडी ऑफेंस बार-बार करने वाले आरोपियों की पूरी निगरानी करने एवं रिकॉर्ड के अपराधियों की सूची बनाकर मकोका व अन्य कार्रवाई के प्रस्ताव बनाने कहा.
* अचानक करें डिपो, स्टेशन का दौरा
सीपी रेड्डी ने अपराध शाखा, सीआईयू और अन्य पथकों के अधिकारियों को दिन में कम से कम एक बार रेल्वे स्टेशन अथवा बस डिपो का दौरा करने और वहां के कार्यकलाप देखने के निर्देश दिये. उसी प्रकार नाकाबंदी और गश्त बढाने कहा. पुलिस आयुक्त ने अपराधियों के रिकॉर्ड को बराबर दर्ज करने के निर्देश देते हुए उनके हवालात या जेल से बाहर रहने के समय भी निगरानी करने कहा.