* मिलेगा शिल्ड और खिताब
अमरावती/ दि. 6- पुलिस रेजिंग डे अंतर्गत आयोजित स्मार्ट थाना प्रतियोगिता का परिणाम कल 7 जनवरी को घोषित किया जायेगा. आज सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, तीनों डीसीपी कल्पना बारवकर, गणेश शिंदे, सागर पाटिल और अन्य अधिकारियों ने श्रेष्ठ थाना चुनने के लिए आवश्यक बातों की कसौटी पर पुलिस स्टेशनों का स्वयं अवलोकन किया. सभी 10 थाना के प्रभारियों ने अपने पुलिस स्टेशन को अवार्ड मिलना चाहिए, इसके लिए प्रयत्न किए थे.
इन कसौटी पर कसा जा रहा
सर्वश्रेष्ठ अर्थात आज की भाषा में स्मार्ट थाना के लिए आयुक्तालय ने अनेक मापदंड रखे. जिसमें थाने के रखरखाव, रिकार्ड रूम, परिसर स्वच्छता, लोगों के बैठने की व्यवस्था, कॉल आते ही रिस्पॉन्स टाइम, सामाजिक जुडाव और अपराधों की तत्परता से जांच आदि अनेक मापदंड का समावेश रहा.
आयुक्तालय अंतर्गत सभी 10 थानों सिटी कोतवाली, नागपुरी गेट, राजापेठ, फ्रेजरपुरा, खोलापुरी गेट, भातकुली, वलगांव, नांदगांव पेठ, गाडगेनगर, बडनेरा में प्रभारी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अवार्ड अपने ही थाने को मिलने के लिए भरपूर प्रयत्न किए. आज बडे अधिकारियों के निरीक्षण करने पहुंचने पर वहां परिसर चकाचक दिखाई दिया. उसी प्रकार कर्मचारी व अधिकारी शिकायतकर्ता की शिकायत पर तत्पर दिखाई दिए. उसी प्रकार रिकार्ड रूम और डेस्क, बेंच, कुर्सियां आदि करीने से रखे नजर आए . सीपी और तीनों डीसीपी ने आवश्यक बातें नोट की है. कल रेजिंग डे समारोह में कवायत मैदान पर स्मार्ट थाना की घोषणा होगी. विजेता पुलिस स्टेशन को शील्ड दिया जायेगा.