सीपी ने 18 निरीक्षकों के किए तबादले
राजापेठ की थानेदार सीमा दातालकर व फ्रेजरपुरा के जाधव को क्राईम ब्रांच की कमान
* महिला निरीक्षक इसरकार को राजापेठ की जिम्मेदारी, नागपुर के कोटनाके कोतवाली के थानेदार
अमरावती/दि. 6- पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने सोमवार की देर रात पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के 18 निरीक्षकों के तबादले की सूची जारी की है. नागपुर से आए 9 निरीक्षकों को शहर के महत्वपूर्ण थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजापेठ की थानेदार सीमा दातालकर और फ्रेजरपुरा के थानेदार गोरखनाथ जाधव को क्राईम ब्रांच लाया गया है. जाधव युनिट वन और दातालकर को युनिट 2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि नागपुर से स्थानांतर होकर आए मनोहर कोटनाके को कोतवाली और कविता इसरकार को राजापेठ के थानेदार के रुप में भेजा गया है.
पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक नागपुर शहर के भानुप्रताप केशव मडावी को महिला सेल, प्रशांत रामचंद्र माने को गाडगेनगर, मनीष हरिदास बनसोड को फ्रेजरपुरा, हरिदास रामजी मडावी अनैतिक मानव तस्करी सेल, हनुमंत लक्ष्मण कुरलगोंडवार को नागपुरी गेट, नंदा नीतेश मनगटे को खोलापुरी गेट, छत्रपति संभाजी नगर शहर से अमरावती शहर आए हनुमंत विठ्ठलराव गिरमे को कंट्रोलरुम, राजापेठ के निरीक्षक पुनित कुलट को बडनेरा, गाडगेनगर के वैभव पानसरे को वलगाव, अनैतिक मानव तस्करी की रिता उईके को गाडगेनगर यातायात विभाग, खोलापुरी गेट के रमेश ताले को राजापेठ यातायात विभाग, शहर यातायात शाखा (पूर्व) के निरीक्षक संजय अढाऊ को फ्रेजरपुरा/बडनेरा यातायात शाखा, गाडगेनगर के गजानन गुल्हाने को आर्थिक अपराध शाखा और वलगाव के सुरेंद्र अहेरकर को भी आर्थिक अपराध शाखा स्थानांतरीत किया गया है. सभी निरीक्षकों को तत्काल अपना पदभार संभालने के निर्देश पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दिए है.