सीपीडीए की आज रात 8 बजे बैठक
नई कार्यकारिणी का होगा गठन, वितरक व्यवसायियों की समस्याओं पर होगा विचार मंथन
अमरावती /दि.3– कंन्झूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (सीपीडीए) की आम सभा आज 2 जनवरी को रात 8 बजे स्थानीय चित्रा चौक परिसर स्थित होटल हिन्दुस्थान इंटरनेशनल में आयोजित की गई है. एमसीपीडीएफ के संगठन मंत्री एवं शहराध्यक्ष श्याम शर्मा तथा सीपीडीए के शहराध्यक्ष संदीप खेडकर के नेतृत्व में आयोजित इस आम सभा में सीपीडीए की नई कार्यकारिणी का गठन करने के साथ ही नये अध्यक्ष का चयन किया जाएगा तथा वितरक व्यवसायियों को कंपनियों की मनमानी नीतियों के चलते होने वाली तकलीफों एवं समस्याओं पर विचार मंथन भी किया जाएगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सीपीडीए की ओर से बताया गया कि, वितरक व्यवसायियों को कुछ कंपनियों की मनमानी नीतियों के साथ ही वॉलमाट सहित ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों की नीतियों की वजह से काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए इस बैठक में रणनीति तय करने हेतु सभी वितरक व्यवसायियों के सुझाव लेते हुए विचार मंथन किया जाएगा. साथ ही नये सदस्य बनाने और जल्द ही सीपीडीए का विदर्भ स्तरीय अधिवेशन आयोजित करने पर चर्चा भी होगा, यह जानकारी देते हुए सीपीडीए अमरावती के कोषाध्यक्ष प्रशांत लढ्ढा ने शहर के सभी वितरक व्यवसायियों से आज रात 8 बजे होने जा रही सीपीडीए की आम सभा में अवश्य उपस्थित रहने का आवाहन किया है.