सीपीडीए ने अन्न सुरक्षा अधिकारियों से की सदिच्छा भेंट
नवनियुक्त सहआयुक्त सचिन केदारे का अमरावती में किया स्वागत

अमरावती /दि. 8– वितरक व्यवसायियों के शीर्ष संगठन कंझुमर प्रॉडक्ट डिस्टीब्यूटर्स असो. (सीपीडीए) के अधिकारियों ने हाल ही में प्रमोशन पर परभणी से अमरावती आए अन्न सुरक्षा विभाग के सहआयुक्त सचिन केदारे का उनके कार्यालय में पुष्पगुच्छ सौंपते हुए सत्कार किया. साथ ही इस समय सहआयुक्त सचिन केदारे व अन्न सुरक्षा अधिकारी गजानन गोरे के साथ बातचीत करते हुए अन्न सुरक्षा संबंधि नियमों व कानूनो पर गहन चर्चा भी की. इस समय दोनों अधिकारियों ने सीपीडीए के कामों की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि, इमानदारी से व्यापार करनेवालों को अन्न सुरक्षा विभाग पूरा साथ देगा और व्यापारियों को रहनेवाली समस्याओं का भी पूरा समाधान किया जाएगा.
इस समय एमसीपीडीएफ के संगठन मंत्री श्याम शर्मा सीपीडीए के शहर सचिव संदीप खेडकर, झोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, झोन कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, जिला प्रचार प्रमुख सुदेश पनपालिया सहित गोपाल पांडे, विजय इंगले, महेश दुबे व प्रतिक लड्ढा आदि उपस्थित थे.