7 को सीपीडीएफ का झोन अधिवेशन गोंदिया में
गोंदिया सहित नागपुर, वर्धा व भंडारा के वितरक व्यवसायी लेंगे हिस्सा
* राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल सहित वरिष्ठ पदाधिकारी करेंगे मार्गदर्शन
अमरावती/दि.03– देश में एफएमसीजी ट्रेड की सबसे बडी संस्था के तौर पर कार्यरत एआईसीपीडीएफ अंतर्गत गोंदिया कंज्युमर प्रॉडक्टस डिस्टीब्यूटर एसो. द्वारा आगामी रविवार 7 अप्रैल को को गोंदिया में सीपीडीएफ का झोन अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. गोंदिया के श्रीजी सेलेब्रेशन हॉल में रविवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होेने जा रहे इस झोन अधिवेशन में गोंदिया सहित नागपुर, भंडारा व वर्धा जिले के वितरक व्यवसायी हिस्सा लेंगे.
इस झोन अधिवेशन में एआईसीपीडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल (कोल्हापुर), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रशांत शिंदे (कोल्हापुर), एमसीपीडीएफ के राज्य सचिव प्रफुल जैन (नासिक), कोषाध्यक्ष विजय नारायणपुरे (कोल्हापुर), संगठन मंत्री श्याम शर्मा (अमरावती), उपाध्यक्ष सुनील भाटिया (नागपुर) व सुमेध कोटपल्लीवार (चंद्रपुर), नागपुर झोन अध्यक्ष राहुल चांडक, गोंदिया झोन अध्यक्ष नंदकिशोर सोनछात्रा, अमरावती झोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, झोन सचिव प्रदीप बियानी (अकोला) व अनिल केला (वर्धा) सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमुख रुप से उपस्थित रहकर इस झोन अधिवेशन में शामिल वितरक व्यवसायियों का मार्गदर्शन करेंगे.
इस झोन अधिवेशन के तहत सरकार, प्रशासन व विभिन्न कंपनियों की नीतियों तथा मॉर्डन ट्रेड व मॉल संस्कृति की वजह से वितरक व्यवसायियों के समक्ष रहने वाली चुनौतियों के बारे में विचार-मंथन करते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु गोंदिया झोन अध्यक्ष नंदकिशोर सोनछात्रा, गोंदिया जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी जाजू व शहराध्यक्ष कैलास अदानी के नेतृत्व में गोंदिया सीपीडीए की पूरी टीम विगत तीन माह से महत प्रयास कर रही है.