अमरावतीमहाराष्ट्र

माकपा के शिष्टमंडल ने की विधायक से भेंट

गांव नमुना 8 ‘अ’ मिले, शहरवासियों की मूलभूत समस्या पर सौंपा निवेदन

नांदगांव खंडेश्वर/दि.20– मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नांदगांव खंडेश्वर तालुका कमेटी के शिष्टमंडल ने धामनगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतापदादा अडसड से मुलाकात कर नांदगांव खंडेश्वर शहर के वासियों की मूलभूत स्थानीय समस्याओं पर निवेदन सौंपा.
गांवठान सरकारी, जगह पर 30-40 वर्ष से रहने वाले अतिक्रमणधारियों को गांव नमुना 8 अ मिल. 8 अ न मिलने के चलते घरकुल जैसी सरकारी योजना से नागरिक वंचित है. शबरी घरकुल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना से अनेक परिवार वंचित है. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पहले डीपीआर मंजूर रहने वाले लाभार्थियों को बाकि की रकम अभी तक नहीं मिली है. वह तत्काल मिले. नांदगांव खंडेश्वर शहर में जलापूर्ति के संबंधित समस्या, एमआईडीसी के बारे में समस्या विधायक अडसड को बताई गई. सकारात्मक चर्चा कर इन समस्याओं पर तुरंत ध्यान देकर हल करने का इस समय विधायक अडसड ने आश्वासन माकपा के प्रतिनिधि मंडल को दिया. इस समय माकपा तालुका सचिव श्याम शिंदे, अनिल मारोटकर, अशोक केसरखाने, रुस्तम खां पठान, वैद खां पठाण, राजेंद्र राऊत, राजगुरू शिंदे, किशोर शिंदे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button