अमरावती

मालटेकड़ी पर सीपीआर प्रशिक्षण व शिक्षा कार्यक्रम

विश्व हृदय दिवस निमित्त जेनिथ हार्ट हॉस्पिटल का उपक्रम

अमरावती/दि.11- विश्व हृदय दिवस निमित्त जेनिथ हार्ट हॉस्पिटल ने रविवार 10 सितंबर को मालटेकड़ी पर सीपीआर प्रशिक्षण और शिक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया. डॉ. स्वप्नील रुद्राकर और डॉ. जावेद ने उपस्थितों को सीपीआर सिखाया. साथ ही दूसरों को कैसे सिखाया जाता है, इस बाबत भी जानकारी दी.
दिल का दौरा पड़ने पर सीपीआर से कैसे जान बचाई जा सकती है. इस बाबत मार्गदर्शन किया. डॉ. स्वप्नील रुद्राकर ने बताया कि घर के सभी लोगों को सीपीआर कैसे देते हैं, यह समझना चाहिए और सीपीआर देते आना चाहिए. जेनिथ हॉस्पिटल संपूर्ण सितंबर माह हार्ट के मरीज की जागरुरकता बढ़ाने के लिए हर दिन निःशुल्क सर्विस दे रहा है. हर दिन पहले दस पेशंट के लिए आरबीएस और इसीजी निःशुल्क रहता है. पहले आने वाले पांच मरीजों के लिए डायबिटीक की एचबीए-1(सी) की टेस्ट भी कराई जाती है और 2 (डी) इको ई- सेम बच्चों के दिल की सोनोग्राफी और वयस्क लोगों की 2 (डी) इको केवल 500 रुपए में की जा रही है. इसी तरह पहले तीन मरीजों की एंजीओग्राफी केवल 5 हजार रुपए में और एंजीओप्लास्टी की सुविधा सरकारी दरों में की जा रही है. डॉ. नीरज राघानी जरुरतमंद मरीजों की एंजीओप्लास्टी पल्स हॉस्पिटल और पीडीएमसी कॉलेज में महात्मा ज्योतीराव फुले जन स्वास्थ्य योजना में निःशुल्क कर रहे हैं. डॉ. नीरज राघानी ने सभी वर्ग के नागरिकों को इसका लाभ लेने का आवाहन किया है. साथ ही कार्डीयक अरेस्ट के बारे में अधिक जानने और उसे रोकने के लिए आगामी 1 अक्तूबर को सांस्कृतिक भवन में आयोजित हृदय स्वास्थ्य कार्यशाला में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है.

Related Articles

Back to top button