सीपी ने 10 वर्ष की कार्रवाई का रिकॉर्ड तोडा
सबसे ज्यादा कार्रवाई, करोडों रुपयों का माल बरामद
अमरावती/ दि.23 – पिछले 10 वर्ष की तुलना में 2021 में शहर पुलिस ने अवैध व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करोडों रुपयों का माल बरामद किया है. इसी तरह नेफिड्रोन, ड्रग्ज की तस्करी करने वालों पर लगान लगाई. अवैध व्यवसाय पर अंकुश लगाने में पुलिस आयुक्त सफल रही है. पिछले 10 वर्षों में अब तक की गई कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने रिकॉर्ड तोड दिया है.
अमरावती पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में बडे पैमाने पर अवैध व्यवसाय शुरु थे. हर वर्ष पुलिस विभाग व्दारा अभियान छेडकर अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध व्यवसाय बंद करने का प्रयास किया जाता है. परंतु चाहिए उस तरह अवैध व्यवसाय बंद नहीं हो पाते थे. छिपे रास्ते अवैध व्यवसाय शुरु ही थे. कुछ जगह राजनीतिक दबाव के कारण शहर में अवैध धंधे खुलेआम शुरु थे. परंतु पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने जब से शहर पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला तब से शहर में अवैध धंधे पूरी तरह बंद करने का प्रयास शुरु किया गया. 10 पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध धंधे शुरु रहने की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी, डीबी स्क्वाड के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी दी थी. इसके कारण आयुक्तालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने क्षेत्र में शुरु रहने वाले अवैध व्यवसाय बंद कराने के प्रयास में जुट गए. फिर भी चोरी छिपे वरली मटका, जुआ, अवैध तरीके से शराब बिक्री, गांजा तस्करी शुरु थी.
इसके कारण पुलिस आयुक्त ने खुद का एक विशेष दल गठित कर शहर में शुरु अवैध व्यवसाय चालकों के खिलाफ विशेष अभियान छेडा. 2021 में जुआबंदी व दारुबंदी कानून के अंतर्गत 1763 अपराध दर्ज कर 2830 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 2 करोड 59 लाख 42 हजार 706 रुपए का माल बरामद किया. इसी तरह जनवरी से मार्च 2022 इन तीन माह में 412 अपराध दर्ज कर 828 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 53 लाख 38 हजार 194 रुपए का माल बरामद किया. अवैध तरीके से शराब, जुआ अड्डे चलाने वालों के खिलाफ बडे पैमाने पर कार्रवाई होने के कारण पुलिस आयुक्त की दहशत निर्माण हुई.
पुलिस आयुक्त ने जिस तरीके से शहर में शुरु अवैध व्यवसायों के खिलाफ कार्रवाई कर करोडों रुपयों का माल बरामद किया. इसकी तुलना में पिछले 10 वर्ष में इस तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इसी तरह गांजा तस्करी, ड्रग्ज और क्रिकेट सट्टा चलाने वालों के खिलाफ पुलिस आयुक्त ने लगातार कार्रवाई की. पिछले 15 माह में 19 जगह गांजा तस्करों पर कार्रवाई की गई. 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर 84 लाख 65 हजार 630 रुपयों का माल बरामद किया और दर्ज तस्करी के मामले में 2 कार्रवाई कर 3 आरोपियाेंं को गिरफ्तार करते हुए 14 लाख 80 हजार 325 रुपयों का माल बरामद किया. खास बात यह है कि, मार्च माह में आईपीएल क्रिकेट मैच शुरु होते ही पुलिस ने दो कार्रवाई कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 लाख 93 हजार 350 रुपयों का माल बरामद किया.
गौवंश तस्करों की ‘वाट लावली’
शहर में छिपे रास्ते गौवंश तस्करी शुरु है. रोजाना शहर में दूसरे जिले व राज्य से कत्ल के लिए मवेशी लाये जाते है. नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में मवेशियों का कत्ल किया जाता है. इसपर पुलिस आयुक्त ने विशेष कार्रवाई करने के आदेश दिये. पिछले 15 माह में पुलिस ने गौवंश तस्करी के मामले में 18 अपराध दर्ज कर 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 1 करोड 2 लाख 58 हजार रुपए का माल बरामद कर सेैकडों मवेशियों को पुलिस ने जीवनदान दिया.
जबर्दस्त : 3.12 करोड का माल बरामद
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 2012 से जुआ व अवैध शराब विक्रेताओं पर पुलिस ने कार्रवाई कर लाखों रुपयों का माल बरामद किया. हर वर्ष जुआ कानून अंतर्गत केंवल 250 से 300 अपराध दर्ज कर 30 लाख रुपए तक माल बरामद किया. परंतु पिछले 15 माह में पुलिस आयुक्त ने जुआ व अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 15 माह में तीन करोड 12 लाख 80 हजार 900 रुपयों का माल बरामद किया है. जिससे शहर में अवैध व्यवसाय करने वालों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है.
रेती तस्करों में दहशत
शहर में रेती तस्करों का आतंक था. हर पुलिस थाना क्षेत्र में रेती तस्करी होने बात समझ में आते ही पुलिस आयुक्त ने रेती तस्करों से जिन कर्मचारियों के संबंध है, उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच कर रेती तस्करों के खिलाफ अभियान छेडा. हर पुलिस थाने में रेती के ट्रक बरामद करावाए गए. अब तक 30 जगह छापा मारकर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया, 27 लाख 88 हजार 94 रुपयों का माल बरामद कर ट्रक बरामद किये. पुलिस आयुक्त की इस कार्रवाई से रेती तस्करों में दहशत निर्माण हुई है.