
अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंग ने शहर में चलने वाले अवैध धंधों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल स्क्वॉड तैयार किया है. इस स्क्वॉड ने कल गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तपोवन परिसर में 12 पहियो का ट्रक अवैध रुप से रेत ले जाते हुए पकडा. एमएच 27/बीएक्स 222 नंबर के चालक शेख जमीर शेख हबीब को ट्रक के साथ गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. उल्लेखनिय है कि सीपी के इसी स्पेशल स्क्वॉड ने इससे पहले भी रेत के दो ट्रक पकडे थे. जिन्हें बाद में महसूल अधिकारियों ने जुर्माना ठोका था.
इसी बीच बडनेरा क्षेत्र के मिलचाल परिसर में इसी दल ने कल वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर नारायण उकसजी मेश्राम (69) समेत अन्य तीन को हिरासत में लेकर उनके पास से 16 हजार 450 नगद व 4 मोबाइल जिसकी कीमत 20 हजार 200 रुपए इस तरह कुल 36 हजार 650 रुपए का माल जब्त किया.