सीपी का विशेष पथक ‘विड्रॉल’, क्या नए सीपी करेंगे ‘कन्टिन्यु’
पथक के भंग होने की खबर से अवैध धंधे वालों में खुशी
* ‘खाकी’ ने भी थोडी राहत की सांस ली
अमरावती/दि.21- पुलिस आयुक्त के रुप में डॉ. आरती सिंह ने शहर में चलने वाले अवैध धंधो की नकेल कसने हेतु विशेष पथक का गठन किया था. जो वरली मटका व जुआ अड्डों पर छापा मारने के साथ ही, रेती तस्करों के खिलाफ जमकर कार्रवाई किया करता था. जिसकी खबरें प्रेसनोट के जरिए पुलिस आयुक्तालय व्दारा मीडिया तक भेजी जाती थी. विगत एक सप्ताह से सीपी के स्पेशल स्क्वॉड व्दारा कार्रवाई नहीं की गई हैं और विशेष पथक से संबंधित कोई प्रेसनोट भी सीपी ऑफीस से नहीं भेजी गई हैं. ऐसे में यह सवाल पूछा जा रहा है कि, क्या सीपी आरती सिंह का तबादला होते ही उनके व्दारा गठित विशेष पथक को भंग कर दिया गया है. यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि विशेष पथक के प्रमुख का अपराध शाखा में तबादला कर दिया गया. इस तबादले को पथक भंग करने का प्रमाण माना जा रहा हैं. ऐसे में दूसरा सवाल यह उठाया जा रहा है कि क्या नए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व्दारा इस पथक को दुबारा गठित किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर विगत एक सप्ताह से सीपी के विशेष पथक के निष्क्रिय रहने के चलते शहर में अवैध धंधे चलाने वाले लोगों में एक तरह से हर्ष का माहौल हैं.
बता दें कि सितंबर 2020 में पुलिस आयुक्त के तौर पर पदभार स्वीकार करने के बाद सीपी डॉ. आरती सिंह ने सहायक पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष पथक का गठन किया था. शहर में अवैध धंधे चलाने वालों की नकेल कसने के लिए बनाए गए इस पथक ने बेहद अल्प समय में ही शहर के विविध पुलिस स्थानों व उनके डीबी स्क्वॉड सहित अपराध शाखा को पीछे छोडते हुए शहर आयुक्तालय के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कई बडी कार्रवाईयां की. जिसके चलते इस पथक को सीपी स्पेशन स्क्वॉड के तौर पर पहचान मिली. इस पथक व्दारा की जाने वाली कार्रवाईयों की रफ्तार को देखते हुए एक समय ऐसा भी आया, जब शहर पुलिस में केवल यही पथक क्रियाशील दिखाई देता था. इस पथक की ‘विशेष’ व ‘मेगा’ कार्रवाईयों के चलते इस पथक और इसके प्रथक प्रमुख से पुलिस थानों के प्रमुख व प्रभारी अधिकारी भी कुछ हद तक डरने लगे थे. पुलिस आयुक्तालय के सभी 10 पुलिस थाना क्षेत्रों से इस पथक ने गांजा तस्करी, सरकारी अनाज की तस्करी और नकली सीमेंट कारखाने को पकडने जैसी कई बडी कार्रवाईयां की. इसके अलावा सीपी के विशेष पथक ने गौवंश तस्करी, अवैध शराब, हुक्का पार्लर, अवैध गुटखा, आर्म्स एक्ट व इसी एक्ट सहित नायलान मांजा के खिलाफ कई उल्लेखनीय कार्रवाईयां की. इस पथक की कार्रवाईयों के सामने अपराध शाखा भी ‘बैक फुट’ पर दिखाई देने लगी. साथ ही यह सवाल भी पूछा जाने लगा कि, जिन मामलों में सीपी के विशेष पथक व्दारा कार्रवाईयां की गई, वे मामले संबंधित पुलिस स्टेशन के अधिकारियों व डीबी स्क्वॉड सहित क्राइम ब्रांच को कैसे दिखाई नहीं दी.
* सैकडों कार्रवाई, करोडों का माल जब्त
सन 2021 में सीपी के विशेष पथक ने 269 मामलों में 666 आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही कुल 2 करोड 62 लाख 51 हजार 872 रुपयों को माल जब्त किया था. इसकी तुलना में शहर पुलिस आयुक्तालय का मुख्य अंग रहने वाले क्राइम ब्रांच ने 71 मामलों में 1 करोड 24 लाख 46 हजार 460 रुपए का माल जब्त किया. वहीं इस वर्ष भी विशेष पथक ने कार्रवाईयों, गिरफ्तारियों और जब्ती के मामले में अपराध शाखा को पीछे छोड दिया हैं.
* नए पुलिस आयुक्त पर टिकी नजरें
विशेष पथक ने विगत दो वर्षो के दौरान ‘न भूतो न भविष्यति’ कार्रवाईयां की. उस समय यह आरोप भी लगाया गया कि, इन कार्रवाईयों में फे्रजरपुरा, गाडगेनगर व नागपुरी गेट पुलिस थानों को ‘टार्गेट’ किया गया हैं. साथ ही कुछ कार्रवाईयों में आरोपियों के नाम बदल देने और कुछ कार्रवाईयों में सीमेंट, रेती व गुटखा खाने के आरोप भी इस पथक पर लगे. जिसके चलते ‘खाकी’ के भीतर से भी इस पथक के खिलाफ आवाजें उठनी शुरु हुई थी. लेकिन ऐसी आवाजों में सच्चाई की बजाए ‘पेटदर्द’ अधिक था. इस हकिकत को नकारा नहीं जा सकता. ऐसे में अब सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि क्या नए सीपी नवीनचंद्र रेड्डी व्दारा इस विशेष पथक को ‘टू बी कन्टिन्यु’ किया जाएगा, अथवा नहीं.