अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीपी की अचानक थाना विजिट

पेट्रोलिंग और चेकिंग के निर्देश

* बॉडी अफेंस आरोपियों पर कडा रुख
* मांगी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की लिस्ट
अमरावती/दि.24- विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू रहने के बावजूद शहर और परिसर में हो रही भयंकर घटनाओं से पब्लिक में व्याप्त डर को दूर करने खाकी ने आरोपियों की धरपकड और नामचिनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का हंटर चलाया है. उसी प्रकार अब शहर पुलिस के सर्वेसर्वा नवीनचंद्र रेड्डी थानों को अकस्मात भेट दे रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले सीटी कोतवाली को विजिट दी. उपरांत राजापेठ , बडनेरा तथा फ्रेजरपुरा थाने में यकायक पहुंचकर थानेदार और अमलदारों को निर्देश दिए.
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की सूची
सूत्रों की माने तो पुलिस आयुक्त ने थाने के दौरे में विभिन्न कार्रवाई का ब्यौरा लिया. विशेषकर आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए उठाए गए कदम एवं आयुक्तालय से दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली. प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कितने आरोपियों पर की गई. एमपीडीए, तडीपारी और संबंधित कार्रवाई एवं जांच का विवरण देखा. उसी प्रकार बॉडी अफेंस के आरोपियों पर निगरानी एवं कार्रवाई करने कहा. बारंबार बॉडी अफेंस करने वालो का बायोडाटा देने कहा गया है. उन पर कडा एक्शन लिया जा सकता है.
पेट्रोलिंग और चेकिंग
सीपी रेड्डी ने चारो थानों में अचानक पहुंचकर जहां कार्रवाई का विवरण लिया वहीं विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण लागू रात्रिकालिन गश्त व वाहनों आदि की चेकिंग के रजिस्ट्रर भी देखे. उन्होंने नियमित गश्त और चेकिंग पर बल देने के साथ सौंपे गए फिक्स पाईंट पर हर समय मुस्तैद रहने कहा गया. नाकाबंदी के आदेशों का कडाई से पालन करने कहा गया है. सूत्रों ने बताया कि सीपी रेड्डी आयुक्तालय क्षेत्र के अन्य थानों में भी औचक भेंट देने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि रविवार रात गडगडेश्वर क्षेत्र में एक और युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पकडे गए आरोपियों में कम आयु के युवक होने की जानकारी है. यह भी चर्चा है कि पुलिस के कब्जे में आरोपियों के रहते उनसे प्रतिशोध लेने की धमकियां दूसरे गुट व्दारा दी गई. पुलिस ने यह बात नोट की है. आरोपियों को कोर्ट आदि में पेश करते समय सावधानी बरती जा रही है. सुरक्षा इंतजाम कडे किए जा रहे है.

Related Articles

Back to top button