
चांदुर बाजार/दि. 26– चांदुर बाजार में सडक हादसों की घटनाओं में बढोतरी दिखाई दे रही है. परतवाडा से नागपुर नेशनल हाईवे नवनिर्माण कांक्रीट मार्ग पर पडी दरारें भी मुख्य वजह है. यह दरारें जानलेवा साबित हो रही है. अभी तक कई बाइक सवारों के पहिये इन दरारों की वजह से फिसल रहे है. जिसके चलते मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर चालक चोटिल हो रहे है.
परतवाडा से चांदुर बाजार और चांदुर बाजार से मोर्शी तक का सफर करनेवाले कई नागरिकों को अपनी जान गंवानी पडी है. चांदुर बाजार से रिद्धपुर तक का मार्ग दाल मिल के पास से सडक में पडी लंबी-लंबी दरारें पडी हुई है. पिछले एक वर्ष में चांदुर बाजार से रिद्धपुर के दरमियान सडक हादसों में अभी तक करीब 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. सुरक्षा के लिहाज से रोड पर अभी तक कोई संकेतक बोर्ड भी नहीं लगाए गए है और न ही यातायात को डायवर्ट किया गया है. विशेषज्ञों के माध्यम से रोड पर पडी दरारों की वजह अभी तक नहीं पता चली है. लेकिन यह साफ है कि, काली मिट्टी के कारण रोड जमीन में धंसना शुरु हो चुका है. फिलहाल परतवाडा से चांदुर बाजार, रिद्धपुर तक कई जगह रोड को ब्रेकर्स के माध्यम से तोडकर मरम्मत कार्य किया जा रहा है.
* आए दिन हो रहे हादसे
स्थानीय जिला परिषद मराठी स्कूल के सामने रोड एक साइड से धंस जाने के कारण रोड पर पडी दरार से प्रति दिन बाइक सवार घायल होने के समाचार प्राप्त होते है. केंद्रीय सडक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से इसकी शिकायत लिखित रुप में की जा रही हैं.
– प्रमोद हरणे, उपाध्यक्ष, जिला भाजपा.