अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में तीन स्थानों पर लगेगा पटाखा मार्केट

106 दुकानों को दी जायेगी अनुमति

* मनपा ने तय किया नियोजन

अमरावती/दि.28- इस वर्ष दीपावली पर्व के मद्देनजर मनपा क्षेत्र अंतर्गत तीन स्थानों पर पटाखा बाजार लगाया जायेगा और इन स्थानों पर कुल 106 दुकाने लगाने का नियोजन मनपा द्वारा किया गया है. इसके तहत सायन्सकोर मैदान में 75, संत गाडगेबाबा मैदान में 18 तथा बडनेरा के सार्वजनिक मैदान पर 13 दुकाने लगायी जायेगी.
बता दें कि, प्रति वर्ष दीपावली से करीब 10-12 दिन पहले पटाखा बाजार लगाने का नियोजन किया जाता है. जिसके लिए मनपा की अनुमति मिलना आवश्यक होता है. कुछ वर्ष पहले तक पटाखा बाजार शहर के बीचोंबीच स्थित नेहरू मैदान पर लगाया जाता था. किंतु बाद में कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते पटाखा बाजार सायन्सकोर मैदान पर लगाया जाना शुरू कर दिया गया है, लेकिन विगत वर्ष सायन्सकोर मैदान में सायंटिफिक पार्क तैयार करने के साथ ही वॉकिंग व जॉगींग ट्रैक तैयार किया गया है. ऐसे में इस बार सायन्सकोर मैदान में पटाखा बाजार लगाने को अनुमति मिलेगी अथवा नहीं, इसे लेकर काफी हद तक संभ्रम देखा जा रहा था. किंतु अब मनपा द्वारा किये गये प्रयासों के चलते सायन्सकोर मैदान की खुली जगह पर पटाखा बाजार लगाने को अनुमति मिल गई है. जहां पर कुल 75 दुकाने लगायी जायेगी. इसके साथ ही गाडगेनगर में गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने स्थित संत गाडगेबाबा मैदान में 18 व बडनेरा स्थित सार्वजनिक मैदान में 13 दुकाने लगाने का नियोजन किया गया है. इन सभी स्थानों पर मनपा द्वारा प्रति दुकान साढे 3 हजार रूपये का पर्यावरण शुल्क लिया जा रहा है और अब तक मनपा की तिजोरी में 20 दुकानदारों द्वारा 71 हजार रूपये जमा करा दिये गये है.
उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने बताया कि, इन तीनों स्थानों पर कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करवाने के साथ ही मनपा द्वारा पटाखा बाजार में सुरक्षा से संबंधित व्यवस्था भी की जायेगी.

Related Articles

Back to top button