अमरावती

परसों से सायन्सकोर पर शुरू होगी पटाखा बिक्री

८३ दुकाने लगेगी, आवंटन के लिए लकी ड्रॉ निकाला गया

अमरावती/दि.९ – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय सायन्सकोर मैदान चिल्लर पटाखा बिक्री हेतु पटाखा मार्केट लगने जा रहा है. जिसके लिए अमरावती चिल्लर पटाखा विक्रेता संघ द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है. इस बार इस पटाखा मार्केट में कुल ८३ दुकाने लगने जा रही है. जिन्हें मार्केट में दुकाने आवंटित करने हेतु गत रोज ड्रॉ की प्रक्रिया संपन्न की गई. इसके बाद अब बुधवार ११ नवंबर से सायन्सकोर मैदान पर पटाखा बिक्री हेतु मार्केट शुरू हो जायेगा. जिसके लिए सभी पटाखा बिक्रेता खुद को आवंटित दुकानों आवश्यक तैयारियां करने के काम में जुट गये है.
इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पटाखा मार्केट में बेहद कडाई के साथ कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों का पालन किया जायेगा. जिसके लिए दो दुकानों के बीच छह फीट का अंतर रखा गया है और दुकान के दर्शनी हिस्से के सामने दूसरी दुकान नहीं रहेगी. इसकी सावधानी बरती गयी है. जगह की उपलब्धता, दुकानदारों की संख्या, सुरक्षा के नियम, ग्राहकों के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था आदि बातों का विचार इस मार्केट को तैयार करते समय किया गया है. इस मार्केट में पटाखा खरीदने हेतु आनेवाले ग्राहकों की जांच हेतु थर्मल स्क्रिनिंग तथा पल्स ऑक्सिमीटर का प्रयोग किया जायेगा. साथ ही प्रशासन ने छोटे बच्चों, गर्भवति एवं नवप्रसूता महिलाओं को पटाखा मार्केट में आने से परावृत्त करने का आवाहन किया है.

गर्व भट्टी के हाथों निकला लकी ड्रॉ

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अमरावती फूटकर पटाखा विक्रेता संघ द्वारा रविवार की सुबह ८ बजे ८३ दुकानों का लकी ड्रॉ निकलवाया गया. इस समय गर्व भट्टी नामक छोटे बच्चे के हाथों लकी ड्रॉ निकाला गया. साथ ही इससे पहले सभी पटाखा व्यवसायियों को इस बार पटाखा मार्केट लगाने के नियमों से अवगत कराया गया. इस समय एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर महाराज पातसे ने बताया कि, इस बार पटाखा मार्केट में दुकानों की संख्या ८३ रखी गयी है. सभी दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी कोविड-१९ से संबंधित नियमों का पालन करना होगा. जिसके बारे में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये है. साथ ही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पटाखा मार्केट में सभी की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी गई है.

Related Articles

Back to top button