अमरावतीमहाराष्ट्र

नो पार्किंग की गाडियां उठाने चाहिए क्रेन

यातायात विभाग को चुकानी पडती मजूरी

* शहर में पार्किंग का विषय ज्वलंत
अमरावती/दि.10– दिनोंदिन वाहनों की संख्या बढ रही है. उस हालत में भी पार्किंग स्पेस नहीं होने की समस्या गंभीर है. ऐसे में लोग यहां-वहां वाहन खडे कर देते हैं. जिन्हें यातायात पुलिस विभाग अपनी एजेंसी के लोग भेजकर जब्त करता है. प्रति वाहन शुल्क चुकाता है. यह शुल्क यातायात विभाग द्वारा वसूले गये जुर्माने से चुकाने की स्थिति है. ऐसे में विभाग के पास नो पार्किंग से वाहन हटाने के लिए अथवा उठाने के लिए क्रेन की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है. पुलिस आयुक्तालय ने इस प्रकार की क्रेन खरीदने का विचार शुरु किया है. इस बात की डीसीपी कल्पना बारवकर ने पुष्टि की.
उल्लेखनीय है कि, शहर में कई जगह पर मनमानी पार्किंग कर दी जाती है. रश के समय यातायात विभाग ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करता है. जिसके लिए विभाग ने एजेंसी नियुक्त कर रखी है. एजेंसी को यातायात विभाग वसूले गये जुर्माने में से भुगतान करता है. अब 1 बडी क्रेन और वैन की आवश्यकता बतायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि, यातायात शाखा के दोनों उपविभाग पूरे वर्ष कार्यरत रहता है और नो पार्किंग से छोटे-बडे सभी वाहन हटाता है. हटाये गये वाहनों के लिए संबंधित व्यक्ति से जुर्माना वसूला जाता है.

Back to top button