अमरावती

एम्बुलेंस न आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त महिला की मौत

रिश्तेदारों का आरोप, देर से पहुंची एम्बुलेंस

* जिला अस्पताल से डॉक्टर ने नागपुर रेफर किया था
अमरावती/ दि. 10- जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती की गई दुर्घटनाग्रस्त महिला को डॉक्टर ने नागपुर रेफर करने का कहा था, इसके कारण 108 क्रमांक पर डायल कर एम्बुलेंस बुलाई गई. परंतु आधा घंटा बीत जाने के बावजूद भी एम्बुलेंस पहुंची नहीं. जब एम्बुलेंस अस्पताल पहुंची तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. जिसके कारण रिश्तेदार काफी नाराज हुए है.
वलगांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हुई ताई रमेश देशभ्रतार (50, वलगांव) को इर्विन अस्पताल में शाम 5.30 बजे लाकर भर्ती कराया गया था. महिला खेत का काम निपटाकर घर पैदल आ रही थी. इस दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सी-0557 तेजी से आयी और महिला को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. उसे जिला अस्पताल लाया गया. मगर महिला की हालत काफी नाजूक थी. उसके कारण डॉक्टर ने तत्काल नागपुर रेफर करने की सलाह दी. इसपर महिला के बेटे शुभम देशभ्रतार ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए फोन किया, मगर एम्बुलेंस आधा घंटा देरी से पहुंची. एम्बुलेंस चालक का मोबाइल क्रमांक बंद बता रहा था, ऐसा शुभम का कहना है, एम्बुलेंस वक्त पर नहीं पहुंची, इस वजह से उसकी मां की मौत हुई है, ऐसा आरोप शुभम व रिश्तेदारों ने लगाया है.

Related Articles

Back to top button