प्रतिनिधि/दि.१६ अमरावती-स्थानीय साई नगर परिसर निवासी एक ४७ वर्षीय व्यक्ति को मोबाईल पर कॉल करनेवाले अज्ञात व्यक्ति ने करीब ६५ हजार रूपयों का चुना लगा दिया है. कॉल करनेवाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताते हुए शिकायतकर्ता से उसके क्रेडीट कार्ड की डिटेल मांगी और शिकायतकर्ता द्वारा डिटेल्स दिये जाने पर कॉल जारी रहने के दौरान ही उसके क्रेडीट कार्ड के जरिये ६५ हजार रूपये की खरीददारी भी कर ली गयी. जिसके चलते शिकायतकर्ता के बैंक खाते से ६५ हजार रूपये पार हो गये. इस संदर्भ में साईनगर निवासी नितीन महादेवराव बोरे (४७) द्वारा साईबर सेल शाखा में दर्ज करायी गयी शिकायत में बताया गया कि, उसे एक अज्ञात नंबर से मोबाईल पर फोन आया और कॉल करनेवाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक अधिकारी बताते हुए उससे उसके बैंक खाते और क्रेडीट कार्ड के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. नितीन बोरे ने जैसे ही कॉल करनेवाले व्यक्ति को पूरी डिटेल्स दी तो कॉल जारी रहने के दौरान ही उसके क्रेडीट कार्ड के जरिये ६५ हजार ६५० रूपये की खरीददारी कर ली गयी और यह रकम तुरंत ही नितीन बोरे के बैंक खाते से डेबीट हो गयी. कॉल खत्म होने के बाद जैसे ही नितिन बोरे को अपने साथ हुई जालसाजी समझ में आयी तो उसने तुरंत साईबर पुलिस थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. जिसके पश्चात साईबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ४११ व ४२० सहित सूचना तकनीक अधिनियम की धारा ६६ (ड) के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.