सरकार की सकारात्मक प्रतिमा निर्माण करों
पालकमंत्री बावनकुले ने पुलिस विभाग को दिए निर्देश

* पुलिस महकमें के कामकाज का लिया जाएजा
अमरावती /दि.29– सीधे जनता के साथ संपर्क और संवाद रखते हुए जनता को सेवा देनेवाला पुलिस विभाग एक बेहद महत्वपूर्ण महकमा है. ऐसे में पुलिस ने आम नागरिकों के साथ संवाद साधते हुए नागरिकों के बीच सरकार की सकारात्मक प्रतिमा बनानी चाहिए, इस आशय का आवाहन राजस्व मंत्री एवं जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा किया गया.
गत रोज एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे पालकमंत्री बावनकुले ने शहर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस विभाग के कामकाज की समीक्षा की. इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड, केवलराम काले व प्रवीण तायडे, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक विश्वास पानसरे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद उपस्थित थे. इस समय पालकमंत्री बवनकुले ने कहा कि, आगामी समय में पर्व एवं त्यौहारों का वातावरण रहेगा. जिसके चलते कहीं कोई अनुचित घटना घटित न हो इस हेतु सभी महकमों ने सजग रहना चाहिए. जिसके तहत प्रमुख रुप से सोशल मीडिया पर ध्यान दिया जाना जरुरी है. ऐसे में पुलिस ने भी वॉटस्ऐप ग्रुप तथा कुछ संदेहित नागरिकों की हरकतों पर ध्यान रखना चाहिए. जिसके लिए पुलिस थानों के साथ ही साईबर सेल को सक्षम रखना चाहिए. साथ ही साथ अपराधों पर नियंत्रण हेतु सीसीटीवी कैमरों एवं आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाना चाहिए.
इस समय पालकमंत्री बावनकुले ने यह भी कहा कि, पुलिस महकमें का आधुनिकीकरण करते समय अगले दशक का विचार किया जाना चाहिए. जिसके अनुसार पद एवं मूलभूत सुविधाओं का प्रस्ताव तैयार किया जाए. साथ ही इन दिनों 12 से 18 वर्ष आयु गुटवाले नाबालिग बच्चे अपराधिक गिरोहों के निशाने पर रहने के चलते बच्चों को अपराध की ओर प्रेरित करनेवाले वीडियो व गतिविधियों पर ध्यान रखा जाना चाहिए. साथ ही साथ पुलिस को अपराधों का पर्दाफाश करने में मदद होने हेतु पुलिस मित्र अथवा सरकार की ओर से नियुक्त विशेष कार्यकारी अधिकारी की मदद ली जानी चाहिए. जिससे पुलिस को समाज में घटित होनेवाले अनुचित मामलों की जानकारी मिलने में भी सहायता होगी.
* वैदर्भी मॉल का उद्घाटन
जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गत रोज वैदर्भी बचत गुट द्वारा उत्पादित वस्तुओं के मॉल का भी उद्घाटन किया. इस समय उन्होंने सबसे पहले सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कोनशिला का अनावरण किया तथा फीता काटकर मॉल का उद्घाटन करते हुए मॉल में बचत गुटों द्वारा उत्पादित खाद्यपदार्थों का मुआयना किया.
* दुय्यम सहनिबंधक कार्यालय को दी अचानक भेंट
विभागीय आयुक्त कार्यालय से निकले पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने काफीले को अचानक ही पुराने तहसील कार्यालय में स्थित सहदुय्यम निबंधक कार्यालय की ओर मोड लिया और खुद खरीदी-विक्री के टेबल पर बैठकर कार्यालय में आए नागरिकों से संवाद साधते हुए जानना चाहा कि, कहीं किसी से खरीदी-विक्री दस्त पंजीयन हेतु कोई अतिरिक्त रकम तो नहीं ली गई. साथ ही उन्होंने खरीदी के लिए अतिरिक्त रकम नहीं देने का आवाहन भी किया. इसके अलावा उन्होंने सहदुय्यम निबंधक कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पारदर्शी कामकाज करने की बात कही.
* सीपी ऑफीस के क्यूआर कोड का किया अनावरण
इस अवसर पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हाथों पुलिस आयुक्त कार्यालय में आनेवाले नागरिकों की शिकायतों का निराकरण करने हेतु तैयार किए गए क्यूआर कोड का वर्चूअल उद्घाटन किया गया. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद आई लींक को ओपन करने पर पुलिस आयुक्त कार्यालय में अभ्यागत अथवा किसी काम हेतु आए व्यक्ति को मिलनेवाले प्रतिसाद तथा अच्छे व बुरे अनुभव सहित काम को लेकर होनेवाले समाधान जैसी सभी बातें पता चलेगी और नागरिकों की ओर से मिलनेवाले अभिप्राय के जरिए शहर पुलिस आयुक्तालय के कामकाज का मूल्यमापन किया जा सकेगा. साथ ही फेकबुक फॉर्म भी भरा जा सकेगा. यह क्यूआर कोड सिस्टीम जल्द ही शहर के सभी पुलिस थानों में भी स्थापित किया जाएगा. जिसके जरिए पुलिस स्टेशन में आनेवाले आम नागरिक भी इस जरिए अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे.
इस कार्यक्रम में शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सागर पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के साथ ही शहर पुलिस आयुक्तालय के सभी सहायक पुलिस आयुक्त व पुलिस निरीक्षक तथा ग्रामीण पुलिस के एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन शहर पुलिस आयुक्त कल्पना बारवकर द्वारा किया गया.