अमरावती आर्थिक विकास परिषद बनाओ, तरक्की पाओ

सांसद प्रवीण खंडेलवाल का अमरावती के व्यापारियों, उद्यमियों को मंत्रा

* कैट का जिला अधिवेशन सफल
* इसी माह साइबर फ्रॉड और कॉमर्स कंपनियों के विरुद्ध राजधानी में हो सकती बडी बैठकें
* अमरावती कार्यकारिणी की हुई घोषणा
अमरावती/दि.10 – बीजेपी नेता और कैट के महामंत्री सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने अमरावती के आर्थिक विकास की गति बढाने और सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र मोदी सरकार लाने वाली जिला निहाय आर्थिक विकास परिषद गठन की मांग राज्य शासन से करने की सलाह आज दोपहर दी. वे कैट के जिला अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे. मंच पर कैट अध्यक्ष सीए बीसी भरतीया, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, नानकराम नेभनानी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, स्वदेश जागरण मंच के धनंजय भिडे, वर्षा देशमुख, श्याम शर्मा रक्तदान आदि विराजमान थे.
प्रवीण खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश के प्रत्येक जिले की आर्थिक तरक्की की सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो वर्ष पहले पूर्व आईएएस अधिकारी केशव वर्मा को जिम्मेदारी दी थी. वर्मा ने पखवाडेभर पहले अपनी उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को सौंपी. रिपोर्ट में प्रत्येक जिले की आर्थिक विकास परिषद गठित करने की सिफारिश की गई है. इस परिषद में व्यापारी, लघु उद्योजक, महिलाएं और शासकीय अधिकारी आदि रहेंगे, जो अपने क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए प्रयत्न करेंगे. परिषद के माध्यम से ही अमरावती में अर्थ संबंधी प्रोजेक्ट के लिए शासन, बैंक से धन लिया जा सकेंगा. उन्होंने कहा कि, शासन का लक्ष्य प्रत्येक जनपद को सेल्फ डिपेंडेंट बनाना है. अगले 6 माह में यह काउंसिल बनने का दावा भी उन्होंने किया.
दिल्ली की चांदनी चौक के सांसद खंडेलवाल ने कहा कि, पीएम मोदी ने प्रत्येक जिले को आर्थिक रुप से वायेबल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी है. उन्होंने सीएससी का भी ब्यौरा दिया. जिसके माध्यम से शासकीय योजनाओं और प्रमाणपत्रों के केंद्र शुरु किये जा सकते हैं. उन्होंने स्वयं सीएससी 48 घंटे में उपलब्ध करवा देने की घोषणा संबोधन में कर दी. यह सीएससी महाराष्ट्र के सेतू केंद्र जैसे है, जहां सरकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी के साथ ही आवेदन व आवश्यक प्रमाणपत्र उपलब्ध रहेंगे.
* व्यापारियों को किया आगाह
राष्ट्रीय व्यापारी नेता खंडेलवाल ने कहा कि, सिस्टम का अंग बनना सभी के हित में है. सिस्टम से अलग होकर अब व्यापार नहीं हो सकेंगा. परिवर्तन आवश्यक है. अपने आप को नई संरचना में ढाल लेने का आवाहन करते हुए खंडेलवाल ने किस प्रकार शासन और प्रशासन की आप की प्रत्येक टेलिफोनिक बातचीत पर भी नजर रहती है और उस आधार पर आपको टैक्स नोटिस जारी हो जाता है, इसकी भी जानकारी दी.
* साइबर फ्रॉड में कार्रवाई रोकने बैठक
सांसद खंडेलवाल ने बताया कि, देशभर में साइबर फ्रॉड बढ रहे हैं. ऐसे में व्यापारियों के खाते सील किये जा रहे, इसलिए आगामी 19 मई को वे देश में हालात ठीक रहे, तो महत्वपूर्ण बैठक संबंधित विभागों के साथ करने जा रहे हैं. साइबर फ्रॉड में व्यापारियों के ही खाते सील हो जाने से उनका कामकाज बुरी तरह प्रभावित होता है. उसे रोकना आवश्यक है. बडे बैंक अधिकारियों की इस बैठक में उपस्थिति रहने वाली है.
* 16 को बैठक, वृंदावन में चिंतन शिविर
सांसद खंडेलवाल ने ई-कॉमर्स और 10 मिनट डिलेवरी कंपनियों के विरुद्ध कैट की पहल पर पहली बैठक आगामी 16 मई को देश की परिस्थिति ठीक रहने पर आयोजित किये जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, देशभर के व्यापारियों का दो दिवसीय चिंतन शिविर वृंदावन में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बडी कंपनियों का छोटे व्यापारियों पर हो रहा आघात रोकने के लिए महत्वपूर्ण विचारविनियम पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
* हम व्यापारियों के साथ- डॉ. बोंडे
राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे ने व्यापारियों के हित में बात कही. उन्होंने कहा कि, विश्व की सबसे बडी सप्लाई चेन भारत में है. जिसमें कोरोना महामारी दौरान घर-घर सामान पहुंचाया. पैसे की चिंता नहीं की. लोगों और मानवीय संबंधों को देखा. ऐसे में बडी कंपनियों के प्लेटफार्म यदि छोटे व्यापार को कुचलते है, तो उन्हें रोकने सरकार और संसद निश्चित ही कदम उठाएंगी. डॉ. बोंडे ने अमरावती के व्यापारियों के हित में आर्थिक विकास परिषद के प्रस्ताव पर फालोअप लेने की बात भी कही. उन्होंने कैट संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, देशभर में व्यापारी वर्ग ही किसी भी आपदा या युद्धजन्य अथवा महामारी जैसी परिस्थिति में आगे आता है, ऐसे में कैट संगठन के सभी सभासद की संख्या लाखों में है. इनकी एकता मिसाल बनी है. समारोह में कैट अध्यक्ष बीसी भरतीया ने समयानुकूल संबोधन किया. संयोजन और प्रस्तावना श्याम शर्मा रक्तदान ने रखी. सुंदर संचालन प्रीति जीवन मूंधडा ने किया. वहीं अनेक व्यापारी संगठनों ने सांसद खंडेलवाल का स्नेहिल स्वागत और सत्कार किया.
समारोह में सर्वश्री गोविंद सोमानी, प्रशांत अग्रवाल, धीरज डेंबला, पप्पू गगलानी, सौरभ मालानी, राजा नानवानी, अमित मंत्री, सुरेश पनपालिया, संदीप खेडकर, संजय अग्रवाल, प्रवीण कलंत्री, गोपाल पांडे, आनंद अग्रवाल, रितेश बूब, दीपक देशपांडे, अमर गांधी, नीलेश लाहोटी, दीपक नथ्थानी, संतोष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, माणिकचंद लुल्ला, बकुल कक्कड, राजेश नागरे, प्रियंका ठाकुर, मदनलाल गुप्ता, जया के. ए. ज्योति अवस्थी, जयश्री गुप्ता, अनिल हेरे, गिरधर देशमुख, चेतन पटेल, दिलीप सारडा, जगदीश उपाध्याय, सीए आर. आर. खंडेलवाल, सीए शाखा अध्यक्ष दिव्या त्रिकोटी, सीए संदीप सुराना, धर्मेश जोशी, विजय खत्री, महेश खासबागे, आत्माराम पुरसवानी, इरफान, सौरभ लढ्ढा, मनीष गावंडे, नंदलाल सुंदरानी, राजेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र गुप्ता, सुरेशचंद्र सोनी, कृष्णा इंगले, सुरेंद्र देशमुख, गंगा गुप्ता, राजेंद्र निमोदिया, राजेंद्र निवाल, द्वारकादास, मयूरी पाटणे, अरुणा साखरकर, अंजलि पांडे, वंदना भेडकर, सारंग सूर्यवंशी, अमित कापडिया, अशोक दालमिया, निरंजन अग्रवाल, वसंत माहुरकर, अमित अग्रवाल, मूर्तिजापुर, हर्ष सिरवानी, सतीशकुमार व्यास परतवाडा, जीतेंद्र मोटवानी, सर्वानंद पारवानी, सुरेश बंग, मधुसुदन त्रिवेदी, ज्ञानेश्वर रक्षक, किशोर धाराशिवकर, अफाक सुबेदार, सचिन जोशी, गिरीश भूतडा, सुभाष सावंत, मनीष मोर, चंदन बंसल, ओमप्रकाश खेमचंदानी, नंदकिशोर चांडक, दीपक दौलतानी, भरत थडानी, रानी जयसिंघानी, नानू जयसिंघानी, अरुण घाटकर, देवीश पाबना, अरुण पाबना, अजय अग्रवाल परतवाडा, दीपक जाजू, संजीव डागा, आकाश श्रीवास्तव, मनीष खंडेलवाल, कैलास रावत, लक्ष्मीनारायण वर्मा, सारंग वर्मा, डॉ. वर्षा देशमुख, महेश अडवानी, नंदकिशोर अग्रवाल, बंटी तेलमुसने, नरेश वर्मा, पवन लाला, वासुदेव क्रिशवानी, सचिन निवन गुरे, कल्पना पांडे, डॉ. संजीवनी चौधरी, मुकेश हरवानी, मधु कोटवानी, अनूप हरवानी, साहेब सुबेदार, गोविंद पटेल, मोहनलाल मंधानी, भाउराव सरकटे, नीलेश सिरवानी, विनोद गुप्ता, मनीष, संजय मुनोत, चंदू सोजतिया, सुदर्शन चोरडिया, विपीन मनोहर, वीरेंद्र लढ्ढा, अजय बत्रा, डॉ. नीता आदि अनेक की उपस्थिति रही.
* अमरावती जिला कार्यकारिणी घोषित
विनोद कलंत्री, श्याम शर्मा रक्तदान, गोविंद सोमानी, सौरभ मालानी, संजय अग्रवाल, पप्पूभाई गगलानी, गोपाल पांडे, महेश अडवानी, आत्माराम पुरसवानी, सतीश व्यास परतवाडा, अजय अग्रवाल परतवाडा, घनश्याम वर्मा धामणगांव रेल्वे, गिरधर देशमुख वरुड, जगदीश उपाध्याय वरुड, आकाश श्रीवास्तव परतवाडा, चंदन भंसल, सिटीलैंड के मुकेश हरवानी, अरुण हरवानी, बिजीलैंड के पूरन लाला, ड्रिज्मलैंड के वासु क्रिष्णवानी.

Back to top button