अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली से होनेवाली दुर्घटना से बचने मोबाइल एप जनजागृति करें

एड. नीलेश हेलोंडे का प्रतिपादन

मोर्शी/दि.12– बिजली की दुर्घटना की वजह से किसान, मजदूर व पशुओं की मौत होती है. दुर्घटनाओं को टालने के लिए मेघदूत दामिनी – लायटिंग, अलर्ट मौसम व सचेत जैसे मोबाइल एप व अधिकृत संकेत स्थल का इस्तेमाल करने बाबत किसानों को जानकारी देकर जनजागृति करें, ऐसा प्रतिपादन स्व. वसंतराव नाईक कृषि स्वलंबन मिशन अध्यक्ष एड. नीलेश हेलोंडे ने व्यक्त किया. वे स्व. वसंतराव नाईक कृषि स्वावलंबन मिशन अंतर्गत स्थानीय आरआर लाहोटी विज्ञान महाविद्यालय में यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ नाशिक अंतर्गत अमरावती विभागीय अभ्यास केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘मोबाइल द्बारे हवामानाची माहिती शेतकर्‍यांच्या दारी’ इस विषय पर ली गई कार्यशाला में उद्घाटक के तौर पर बोल रहे थे.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजानन चौधरी, मुक्त विद्यापीठ के विभागीय संचालक डॉ. एफ. सी. रघुवंशी, नागपुर मौसम विभाग विशेषज्ञ डॉ. सचिन वानखडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यशाला में किसानों व युवक-युवतियों को बिजली से होनेवाली दुर्घटना से बचाव हेतु मेघदूत, दामिनी-लाइटिंग अलर्ट मौसम व सचेत जैसे मोबाइल एप की जनजागृति के संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया था.

 

Related Articles

Back to top button