अमरावती

खादी मार्केटिंग के लिए स्थायी विभाग बनाएं

जिलाधिकारी पवनीत कौर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.10 – सोलर खादी उत्पादन और मार्केटिंग के लिए स्थायी स्वरुप के विभाग बनाए जाए. जिसमें जिला प्रशासन व्दारा संपूर्ण सहकार्य किया जाएगा ऐसा प्रतिपादन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने व्यक्त किया. खादी ग्राम उद्योग मंडल के औद्योगिक वसाहत में विकेंद्रित सोलर चरखा समूह प्रकल्प को जिलाधिकारी पवनीत कौर ने भेंट दी. इस समय उन्होंने इस प्रकल्प की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की.
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर हाथ चरखे पर सूत कताई भी की. इस समय जिला उद्योग केंद्र महाव्यवस्थापक उदय पुरी, जिला ग्राम उद्योग अधिकारी प्रदीप चेचरे, एमआयडीसी प्रादेशीक अधिकारी राजाराम गुठले, कार्यकारी अभियंता राहुल बनसोड, नेत्रदीप चौधरी, श्यामलाल रोडे, शरद कोलटेके, सुमीत नागपुरे आदि उपस्थित थे.

मेलघाट के मांडू मेें तैयार होते है सूती कपडे

सौर चरखा समूह अंतर्गत 300 महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है. मेलघाट स्थित धारणी तहसील अंतर्गत मांडू के सौर चरखा केंद्र में सूती कपडे तैयार किए जाते है. उन कपडों पर अमरावती एमआयडीसी सामूहिक सुविधा केंद्र में प्रक्रिया कर विविध दर्जेदार खादी का उत्पादन किया जाता है और उसकी बिक्री देशभर में कस्तुरबा सौर खादी महिला समिति प्रकल्प की ओर से की जाती है. इस उपक्रम को भी सभी प्रकार से सहयोग किया जाएगा ऐसा आश्वासन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिया. इस अवसर पर कस्तुरबा समिति की अध्यक्षा रुपाली खडसे, वर्षा चौधरी, वर्षा जाधव ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को प्रकल्प की संपूर्ण जानकारी दी. जिसमें जिलाधिकारी पवनीत कौर ने समिति के सदस्यों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button