अमरावती

सत्र से पहले प्रसाधनगृह और कंपाऊंड वॉल बनाएं

सुलभा खोडके के नवसारी शाला को निर्देश

अमरावती/दि.27- प्रभाग-3 नवसारी की मनपा उच्च प्राथमिक शाला और आयुष्यमान भारत स्वास्थ्य केंद्र को विधायक सुलभा खोडके ने मंगलवार को भेंट दी. संपूर्ण परिसर का अवलोकन करने के साथ उन्होंने अधिकारियों को नये शिक्षा सत्र से पहले शाला में प्रसाधन गृह की व्यवस्था करने, उसी प्रकार स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए.
इस समय सुलभाताई के साथ यश खोडके, राकांपा शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, मंजूश्री महल्ले, प्रशांत महल्ले, युवक अध्यक्ष ऋतुराज राऊत, मनपा शहर अभियंता इकबाल खान, जोन सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर, कनिष्ठ अभियंता नितिन भटकर, उपअभियंता जयंत कालमेघ,मनपा अभियंता अंकुर डवरे, स्वास्थ्य निरीक्षक एस.एस. राजुरकर, आरोग्य अधिकारी डॉ. मनोज मूंदडा, ठेकेदार अजय थूल, शाला के मुख्याध्यापक बंडू भुयार, वैद्यकीय अधिकारी तौसिफ अहमद और अन्य उपस्थित थे.
सुलभा खोडके ने स्थानीय लोगों से संवाद किया. उनकी समस्याएं सुनी. स्वास्थ्य केंद्र में फर्निचर, चारपाई, अन्य सामग्री और पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध नहीं होने के बारे में खोडके ने निर्देश दिए. शाला में छात्र-छात्राओं को अध्ययन में कोई परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखने और सभी आवश्यक सुविधाएं देने के भी निर्देश दिए. सुलभाताई ने लोगों से कोई शिकायत रहने पर उनसे सीधे संपर्क करने कहा. इस समय सर्वश्री केशव तेलंगवाड, सचिन सोनोने, कान्होपात्रा, बुरघाटे, मोहित लोखंडे, बबीता इंगोले, राजेंद्र कश्यप, विलास बद्रे, नरेंद्र राऊत, त्र्यंबकराव सांगोले, देवेंद्र वानखडे, देवीदास जांभुलकर, प्रमोद धनाडे, रोशन शेनोडे,श्रीराम माहोरे, सुदाम बरगट, सारंग देशमुख, समाधान गाडे, पवन सांगोले, प्रफुल्ल सांगोले, वासुदेव बोधनकर, आकाश राऊत, राजू महल्ले, अतुल कोठार, आनंद सरदार, अन्ना बनसोड, नाना खंडारे, बबन थूल, आकाश सोनोने, प्रमोद महल्ले, शुभम बोधनकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button