अमरावतीमहाराष्ट्र

401 घंटे कलाविष्कार का कीर्तिमान रचा

अमरावती – स्वराध्या इंटरटेनमेंट द्वारा अभियंता भवन में आज 401 घंटे कलाविष्कार का कीर्तिमान बनाकर रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया. इस समय विधायक सुलभा खोडके, शिवसेना शिंदे गट नेता नानकराम नेभनानी और आयोजन से जुडे अनेक मान्यवर उपस्थित दिखाई दे रहे हैं. 401 आंकडों के गुब्बारे लहराकर अंबानगरी का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने के लिए सभी एक-दूसरे को बधाई देते हुए.

Back to top button