नया राशन कार्ड बनाना है तो देना होगा जन्म प्रमाणपत्र
आधार, जाति प्रमाणपत्र, शैक्षणिक दस्तावेज लगेंगे
अमरावती/ दि.3– पहले राशन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड न होने पर भी चल जाता था, मगर अब नया राशन कार्ड बनाना हो या राशन कार्ड में बच्चे का नया नाम शामिल करना हो तो इसके लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र और शैक्षणिक दस्तावेज देना होगा.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पादर्शिता लाने के लिए यह महत्वपूर्ण निर्णय शासन स्तर पर लिया गया. नया राशन कार्ड बनाने के लिए 8 से 10 तरह के दस्तावेज देना होगा. पहले आधार कार्ड न हो तो भी राशन कार्ड मिल जाता था. परंतु अब राशन कार्ड के दस्तावेज जमा करने के लिए भागदौड करना पडेगा. नए राशन कार्ड मिले फिर भी उसका ऑनलाइन पंजीयन करना पडता है. इसके अलावा राशन कार्ड धारक को अनाज का लाभ नहीं मिलता बढती जनसंख्या, अलग-अलग बिखरे परिवार के कारण राशन कार्ड की मांग बढ रही थी. उस समय तकनिकी परेशानी के कारण राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन के लिए देरी लगती है. वहने राशन कार्ड के लिए आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र यह दस्तावेज लगते थे. इसमें अब बदलाव किया गया हेै. नये राशन कार्ड के लिए शैक्षणिक दस्तावेज, जाति प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र बिजली बिल और अन्य जानकारी मांगी गई है. इसके बगैर राशन कार्ड नहीं मिलेगा.
नये नाम शामिल किये क्या?
घर के परिवार की संख्या कम ज्यादा होने पर उसका उल्लेख राशन कार्ड पर कराना पडता है, नए नाम शामिल करने पर लाभार्थियों की संख्या के अनुसार मिलने वाले अनाज का लाभ ले सकते है, इसके लिए नए सदस्य के दस्तावेज देकर नाम शामिल कराना जरुरी है.
बढाए गए कुछ दस्तावेज जरुरी
राशन कार्ड के लिए पहले लगने वाले दस्तावेज के साथ अब कुछ बढाए गए दस्तावेज भी देना जरुरी है. उसके अनुसार दस्तावेज उपलब्ध कराये तो नया राशन कार्ड मंजूर कराया जाता है. राशन कार्ड में नाम कम, ज्यादा करना नियमित प्रक्रिया है.
– वैशाख वाहुरवाघ, सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी
जिले के राशन कार्ड
प्रकार संख्या
अंत्योदय 122456
प्राधान्य 313384
एपीएल 8666
सफेद 43005