अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कीर्तन-प्रवचन में घूसकर उत्पात

धर्मग्रंथ उठाकर महिलाओं पर फेंका

* आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
अमरावती/दि. 8 – भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचरवाडी गांव स्थित हनुमान मंदिर में कीर्तन-प्रवचन सप्ताह का कार्यक्रम जारी रहने के दौरान स्वप्निल पायताले नामक युवक ने कार्यक्रम में घूसकर जबरदस्त उत्पात मचाते हुए व्यासपीठ पर रखे धर्मग्रंथ सहित अन्य साहित्य को उठाकर महिलाओं की ओर फेंक दिया. जिससे उपस्थितों में दहशत व्याप्त हो गई. साथ ही सभी की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई.
इस संदर्भ में कीर्तनकार विशिष्ठ हिंमतराव देशमुख (65, चेचरवाडी, तह. भातकुली) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वे भजन-कीर्तन व प्रवचन का कार्य करते है तथा इस समय उनका कीर्तन सप्ताह चेचरवाडी गांव के ही हनुमान मंदिर में चल रहा है. जहां पर 7 मार्च की दोपहर साढे 3 बजे के आसपास प्रवचन जारी रहते समय गांव के अनेकों महिला व पुरुष उपस्थित थे. तभी गांव में ही रहनेवाला स्वप्निल तुकाराम पायताले (25) अचानक ही कार्यक्रम में घूस आया और बीना वजह गालीगलौच करने लगा. इस समय स्वप्निल पायताले ने भारी ग्रंथ स्वरुप में रहनेवाली श्री संत तुकाराम महाराज की गाथा सहित ग्रंथ रखे जानेवाली लकडी से बने स्टैंड को महिलाओं की ओर उठाकर फेंक दिया. जिसके चलते उपस्थितों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया तथा धर्मग्रंथ फेंके जाने की वजह से उपस्थितों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई. इस शिकायत के आधार पर भातकुली पुलिस ने स्वप्निल पायताले के खिलाफ बीएनएस की धारा 299, 125 व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया.

Back to top button