अमरावती

वन्य जीवों के लिए कृत्रिम जलाशय का निर्माण

नारायण राणा महाविद्यालय की पहल

बडनेरा/ दि.7- स्थानीय नारायणराव राणा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग व्दारा वन्य जीवों की प्यास बुझाने के लिए तीन स्थानों पर कृत्रिम जलाशयों का निर्माण किया गया है. गर्मी के दिनों में अनेक जगहों पर पानी की किल्लत होती है. जिसमें महाविद्यालय के रासेयो विभाग व्दारा दहीगांव, शेलगुंड तथा महाविद्यालय परिसर में कृत्रिम जलाशयों का निर्माण किया गया. यह जलाशय गर्मी के दिनों में वन जीवों के लिए वरदान सबित होंगे.
इन जलाशयों में पानी भरने का काम विद्यार्थियों व्दारा नियमित रुप से किया जा रहा है. शेलगुंड में निर्मित कृत्रिम जलाशयों का रासेयो के संचालक डॉ. राजेश बुरंगे ने अवलोकन किया और छात्रों व्दारा किए गए इस कार्य की सराहना की. इस समय प्राचार्य डॉ. गोपाल एस. वैराले, डॉ. प्रा. खुशाल अलसपुरे उपस्थित थे. इस उपक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मुंदे, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संगीता भांगडिया ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button