अमरावती

स्वायत्तता से नये पाठ्यक्रम की निर्मित्ति- श्रेयसदादा पोटे पाटिल

पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय में पालक सभा संपन्न

अमरावती/दि.10– पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय में हाल ही में पालक सभा का आयोजन किया गया था.कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयसदादा पाटिल व मान्यवरों के हस्ते श्री गजानन महाराज की प्रतिमा हारार्पण कर की गई. महाराष्ट्र में अभियांत्रिकी के तीन ही महाविद्यालय है. जिन्हे नॅक का नामांकन मिला है. इसमें अमरावती में पीआर पोटे पाटिल महाविद्यालय को संस्था के उत्तम गुणों के कारण इतने कम समय में 10 साल के लिए स्वायत्ता दर्जा मिला है. शिक्षक, पालक व विद्यार्थियों की मेहनत के कारण यह सफलता मिली है. जिसके कारण महाविद्यालय में प्रवेश लेनेवाले व शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थियों के लिए आधुनिक और अभिनव पाठ्यक्रम के दरवाजे खुलेंगे.
पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी व व्यवस्थापन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अभियांत्रिकी, विज्ञान व तंत्रज्ञान इस क्षेत्र में उंची उडान की. इस अवसर पर 2023 ग्रीष्मकालीन परीक्षा में महाविद्यालय से गुणवत्ता सूची में आए विद्यार्थियों का सत्कार मान्यवरों के हस्ते किया गया.

Related Articles

Back to top button