अमरावतीमहाराष्ट्र

14 को क्रेडाई बेस्ट बिल्डींग अवॉर्डस् समारोह

सचिन कलंत्रे, सुलभा खोडके की उपस्थिति

अमरावती/दि.11– क्रेडाई अमरावती का बेस्ट बिल्डींग अवॉर्ड समारोह सोमवार 14 अक्तूबर को शाम 6.30 बजे होटल ग्रैंड महफिल के रुबी हॉल में रखा गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनपा आयुक्त-प्रशासक सचिन कलंत्रे होंगे. वहीं विधायक सुलभा खोडके, आरडीसी तथा एसडीओ अनिल भटकर एवं तहसीलदार विजय लोखंडे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
क्रेडाई अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, सचिव रवींद्र गोरटे और कार्यक्रम के संयोजक आशीष दुधे ने सभी आमंत्रितों से समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि, बेस्ट बिल्डींग अवॉर्ड अलग-अलग गट में दिए जाते हैं. जिसके लिए प्रविष्ठियों का फाइनल परीक्षण कर अंतिम फेरी में पहुंचे बिल्डर और विकासक चुने गए हैं. उनमें से विजेताओं की घोषणा सोमवार शाम होगी. भवन निर्माताओं में क्रेडाई पुरस्कार की उत्सुकता है.

Back to top button