अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

क्रेडाई के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रफुल्ल तावरे का कहना

महारेरा से जुडी सभी समस्याओं के हल हेतु विशेष पैनल

* बिल्डर्स के साथ हर समय खडा है संगठन
अमरावती/ दि. 3- भवन निर्माता ही किसी भी नगर अथवा शहर के विकास में महत्वपूर्ण घटक होते हैं. अत: भवन निर्माण से संबंधी सभी शिकायतों का महारेरा से हल करने के लिए क्रेडाई का विशेष पैनल गठित किए जाने की जानकारी महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रफुल्ल तावरे ने दी. गत शाम मार्डी रोड के ग्रैंड रूद्राक्ष रिसार्ट में क्रेडाई अमरावती के पदग्रहण से पूर्व तावरे अमरावती मंडल से संक्षिप्त बातचीत कर रहे थे. तावरे ने कहा कि बिल्डर्स को साथ देने के लिए संगठन सदैव उनके साथ खडा है, तत्पर है. बशर्ते बिल्डर का काम नियमानुसार होना चाहिए.
* शहर के विकास में अहम
प्रफुल्ल तावरे ने जोर देकर कहा कि शहर के विकास में भवन निर्माताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. अमरावती के विकास को ही लें. 12-13 वर्ष पहले के हालात और आज की परिस्थिति में वे बडा परिवर्तन देख रहे हैंं. तावरे ने कहा कि शहर का विस्तार होता है तो इसके लिए भी भूविकासकों का योगदान हैं. स्थानीय निकाय मूलभूत सुविधाएं देती है. जबकि बिल्डर्स ही शहर और क्षेत्र का नक्शा बदल सकते हैं. ऐेसे में बिल्डर्स का शासन दरबार में साथ सहयोग करने क्रेडाई अमरावती में गत 16 वर्षो से और प्रदेश में 33 वर्षो से कार्यरत है. गत 22 अप्रैल को उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में प्रदेशाध्यक्ष पद ग्रहण करनेवाले तावरे ने कहा कि शहर के विस्तार से बिल्डर्स व भूविकासकों की जिम्मेदारी बढ जाती है. आधुनिक सुख सुविधाओं के साथ आज सेफ्टी पर सर्वाधिक ध्यान दिया जा रहा है.
अमरावती की ब्रांडिंग होगी जोरदार
क्रेडाई महाराष्ट्र अध्यक्ष से इस चर्चा दौरान अमरावती के निवर्तमान अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, नवनियुक्त अध्यक्ष राजन पाटिल, मीडिया को- आर्डीनेटर रवि इंगले भी उपस्थित थे. अमरावती में बढती सुख सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए यहां की ब्रांडिंग जोरदार होने का भरोसा उन्होंने व्यक्त किया. बिल्डर्स को बेहतरीन, कार्यकुशल श्रमिक और सुपर वाइजर उपलब्ध करवाए जायेंगे.
बारामती में खास प्रशिक्षण
प्रफुल्ल तावरे ने कहा कि कार्यकुशल श्रमिकों की आवश्यकता भवन निर्माण क्षेत्र को हैं. ऐसे में वे अपने गृहनगर बारामती से श्रमिकों व सुपर वाइजर के खास प्रशिक्षण का प्रारंभ करनेवाले हैं. क्रेडाई अपने धन से यह प्रशिक्षण उपलब्ध करवायेगा. इससे न केवल भवन निर्माण की गुणवत्ता में सुधार होगा. अपितु सुरक्षा का भी मुद्दा हल होगा. दुर्घटनारहित साइट का उद्देश्य भी इसके पीछे हैंं.
अमरावती का संगठन जोरदार
महाराष्ट्र क्रेडाई अध्यक्ष ने अमरावती क्रेडाई संगठन की बडी प्रशंसा करते हुए यहां की एकता का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि उनके पिछले दिनों बारामती में हुए पदग्रहण में रिकॉर्ड 600 से अधिक सभासद उपस्थित थे. अकेले अमरावती से 17 सभासद आए थे. अमरावती से सभासदों के बारामती आने का प्रशंसनीय उल्लेख डीसीएम अजीत दादा पवार ने भी किया था.
उन्होंने भी पूर्ण किया वचन
प्रफुल्ल तावरे ने कहा कि अमरावती पदग्रहण में आने का वचन वे नीलेश ठाकरे और राजन पाटिल को दे चुके थे. इसलिए अपना दिया हुआ शब्द सार्थक करने के लिए वे प्लेन और बायरोड अमरावती पहुंचे. उल्लेखनीय है कि उनके अपने पास चार्टर्ड प्लेन है. किंतु उन्होंने सामान्य फ्लाइट से अमरावती आना पसंद किया. बातचीत दौरान भी अनुभव हुआ कि बडे भवन निर्माता और बडे पद पर आसीन रहने पर भी प्रफुल्ल तावरे सहज और जमीन से जुडे व्यक्तित्व हैं.

* आयटी पार्क से अमरावती का लाभ
अमरावती में बारामती से पहले ही मेडिकल कॉलेज, दर्जनभर इंजीनियरिंग कॉलेज होने का उल्लेख कर प्रफुल्ल तावरे ने कहा कि विमान तल के ऑपरेटिव होने से विकास को गति मिलेगी. वे भी चाहते हैं कि अमरावती में आयटी पार्क स्थापित हो. बडी आयटी कंपनियां अमरावती में निवेश करे. अपना यूनिट स्थापित करें. ताकि यहां के इंजीनियरिंग ग्रैज्युएट और अन्य को यही बेहतर रोजगार मिले. इससे स्थानीय भवन निर्माताओं का भी लाभ होगा.

प्रैक्टीकल महत्वपूर्ण
प्रफुल्ल तावरे ने कहा कि शाला, महाविद्यालयों में बेशक अच्छी पढा लिखाई होती है. किंतु प्रात्यक्षिक का अनुभव अलग होता है. विद्यार्थियों को प्रैक्टीकल से बेहतर ढंग से सिखाया समझाया जा सकता है. इससे उन्हें कक्षा से बिल्कुल अलग अनुभव मिलता है. वे परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता विकसित कर सकते हैं.

61 शहरों में क्रेडाई
क्रेडाई महाराष्ट्र अध्यक्ष ने बताया कि 33 वर्षो से संगठन हैं. अब प्रदेश के 61 शहरों, नगरों में कार्यरत हो गया है. भवन निर्माताओं का कदम- कदम पर साथ सहयोग कर रहा है. उन्होंने बातचीत दौरान अमरावती मंडल समाचार पत्र का अवलोकन किया. ताजातरीन अंक की बडी प्रशंसा की. प्रफुल्ल तावरे ने कहा कि महारेरा से संबंधित बातों और मुद्दों को क्रेडाई हल करने का प्रयत्न करेगी. जीएसटी की लिमिट बढाने वे डीसीएम अजीत पवार और शासन से वार्ता करेंगे.

Back to top button