अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

क्रेडाई नई टीम का आज शाम पदग्रहण

आ रहे हैं प्रदेश प्रेसीडेंट प्रफुल्ल टावरे

* अध्यक्ष राजन पाटिल, सचिव श्रीकांत धर्माले लेेंगे पदसूत्र
अमरावती/ दि. 2 – बिल्डर्स, भूविकासक की सबसे बडी संस्था क्रेडाई के अमरावती ईकाई नये पदाधिकारियों का पदग्रहण आज शाम 7 बजे होटल ग्रैंड रूद्राक्ष रिसार्ट मार्डी रोड में होने जा रहा है. क्रेडाई के महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रफुल्ल टावरे मुख्य अतिथि के रूप में खास पुणे से पधार रहे हैं..
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजन पाटिल, सचिव श्रीकांत धर्माले और उनके साथी पदाधिकारी सर्वश्री सचिन वानखडे, कपिल आंडे, धमेन्द्र चंदेले, अनिल विखे उपाध्यक्ष, रवीन्द्र गोरटे कोषाध्यक्ष, सुदीप पेठे एवं कमल मालवीय सहसचिव तथा पीआरओ लक्ष्मीकांत जोशी पदसूत्र ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम में क्रेडाई महाराष्ट्र उपाध्यक्ष सुनील कोतवाल और दिनेश ढगे, पूर्व अध्यक्ष संतदास चावला, पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सरोदे, पूर्व उपाध्याव महेश साधवानी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. निवर्तमान अध्यक्ष नीलेश ठाकुर एवं सचिव रवीन्द्र गोरटे ने सभी आमंत्रितों से पदग्रहण समारोह की शोभा बढाने का अनुरोध किया है. उल्लेखनीय है कि क्रेडाई ने सलाहकार बोर्ड, कार्यकारिणी सदस्य, यूथविंग, महिला विंग और व्यापार विकास तकनीकी सलाहकार समिति स्थापित की है.
सलाहकार बोर्ड में शैलेश वानखडे, राम महाजन, पंकज देशमुख, संजय पर्वतकर, भूषण देशपांडे का समावेश है. कार्यकारिणी सदस्यों में रवी महाले, नितिन शेंद्रे, नरेंद्र किंगरानी, प्रवीण धवले, मंगेश हजारे, दीपक गोदवानी, ज्ञानेश्वर हिवसे शामिल है. यूथविंग संयोजक प्रतीक मालवीय, सह संयोजक संचित पाटिल, राहुल चढ्ढा और तुषार ताठे हैं. कांचन ठुसे और विशाखा जोशी महिलाविंग की सहसंयोजक बनाई गई है. बिजनेस विकास तकनीकी सलाहकार समिति में प्रवीण नेतनकर, नितिन शेंद्रे, दीपक वलगांवकर, अमन तलडा, अजिंक्य भेंडे, आशीष दूधे, एड. जयंत खत्री, मधुर लढ्ढा और श्रेयस पोटे पाटिल का समावेश हैं.

Back to top button