क्रेडाई के पदाधिकारियों ने की मंत्री सामंत व राठोड से भेंट
भवन निर्माण व्यवसायियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

अमरावती/दि.9 – हाल ही में क्रेडाई अमरावती की कार्यकारिणी में नवनियुक्त हुए पदाधिकारियों ने गत रोज अमरावती जिले के दौरे पर आए राज्य के उद्योगमंत्री उदय सामंत तथा यवतमाल के जिला पालकमंत्री संजय राठोड से मुलाकात करते हुए भवन निर्माण व्यवसायियों की समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की. इस समय अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके सहित रायुकां नेता यश खोडके भी उपस्थित थे. खास बात यह भी रही कि, विधायक खोडके दंपति व यश खोडके द्वारा ही क्रेडाई अमरावती के सभी पदाधिकारियों की दोनों मंत्रियों के साथ मुलाकात व चर्चा कराई गई.
इस मुलाकात व चर्चा के समय क्रेडाई अमरावती के अध्यक्ष राजन पाटिल, सचिव श्रीकांत धर्माले, कोषाध्यक्ष रविंद्र गोरटे, उपाध्यक्ष सचिन वानखडे, कपिल आंडे, धर्मेंद्र चंदेले, अनिल विखे, सहसचिव सुदीप पेठे, कमल मालवीय, पीआरओ लक्ष्मीकांत जोशी, एडवायजरी बोर्ड के सदस्य शैलेश वानखडे, राम महाजन, पंकज देशमुख, संजय परवतकर, भूषण देशपांडे, एग्जिकेटिव मेंबर्स रवि महाले, नरेंद्र किंगरानी, नितिन शेंद्रे, प्रवीण ढवले, मंगेश हजारे, दीपक गोडवाणी, ज्ञानेश्वर हिवसे, युथ विंग के कोऑर्डीनेटर प्रतिक मालवीय व संचित पाटिल, सहकोऑर्डीनेरटर राहुल चढ्ढा व तुषार ताठे, महिला विंग की कोऑर्डीनेटर कंचन ठुसे, सहकोऑर्डीनेटर विशाखा जोशी तथा बिझनेस डेवलपमेंट टेक्नीकल एडवायजरी कमिटी के नितिन शेंद्रे, प्रविण नेतनकर, दीपक वलगांवकर, अमन तलडा, अजिंक्य भेंडे, आशीष दुधे, एड. जयंत कलंत्री, मधुर लड्ढा व श्रेयस पोटे उपस्थित थे.