अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

के्रडाई उत्कृष्ट इमारत पुरस्कारों की घोषणा 14 को

अपार्टमेंट और स्वतंत्र बंगले हेतु अलग-अलग इनाम

अमरावती/दि.23- भवन निर्माता और विकासकों की सबसे बडी संस्था के्रेडाई के उत्कृष्ट इमारत पुरस्कार की घोषणा आगामी 14 अक्टुबर को होटल ग्रैंड महेफिल के रुबी हॉल में समारोह पूर्वक की जाएगी. यह जानकारी देते हुए संस्था ने बताया कि अपार्टमेंट और स्वतंत्र बंगला ऐसे दो श्रेणी में पुरस्कार रखे गए हैं. चुनिंदा स्पर्धकों का चयन कर लिया गया हैं. परीक्षण का कार्य संगाबा विवि के कार्यकारी अभियंता शशिकांत रोडे, नागपुर के प्रसिध्द आर्किटेक्ट आनंद चती और पुणे के स्ट्रक्चलर इंजिनियर अक्षय दालू ने किया है.
इनमें है पुरस्कार की होड
अपार्टमेंट श्रेणी में विशालक्षी कंस्ट्रक्शन, नीलेश असोसिएट, एडीए कंस्ट्रक्शन, आकार बिल्डर्स, ताथे रियल्टि, गोविंदा गु्रप, पार्श इन्फ्रास्पेस, वंदन इन्फ्रा और संचित कंस्ट्रक्शन का नाम हैं. उसी प्रकार बंगला श्रेणी में अजय कंस्ट्रक्शन, गणेश गोविंद इन्फ्रास्पेस, रवीन्द्र गोरटे इंजिनियर्स, संचित कंस्ट्रक्शन, गोविंदा इन्फ्रा का समावेश हैं.
यह है मुख्य प्रायोजक
क्रेडाई ने बताया कि स्पर्धा के मुख्य प्रायोजक गिगा अलुफॉर्म्स और सहप्रायोजक के रुप में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, मनीष कश्यप, यूपीवीसी विंडोज (पॉवर्ड बाय) और विदर्भ वॉलिंग कंपनी हैं. स्पर्धा को सफल बनाने आशीष दुधे, सुदीप पेठे, प्रतीक मालवीय, अंकुश चिंतावार, संचित पाटील, तुषार ताथे का आयोजन समिती में यशस्वी सहभाग हैं.

Back to top button