कल से सायंस्कोर मैदान पर क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो
चार दिवसीय आयोजन में आएंगे शिंदे
* लाखोें के पुरस्कार जीतने का मौका
* अमरावती और परिसर की अनेक योजनाएं
* निवेश से लेकर सपने के घर का सुंदर ऑफर
अमरावती/ दि. 23– क्रेडाई का ग्रैंड प्रॉपर्टी एक्सपो कल शुक्रवार 24 जनवरी से चार दिनों तक साइंसकोर मैदान पर सजेगा. जिसमें अमरावती और क्षेत्र की नवीनतम परियोजनाओं में आवास और कमर्शियल के साथ सभी प्रकार की प्रापर्टी का अवसर मिलनेवाला है. पिछले 15 वर्षो से अमरावती के लोगों के लिए सेवारत यह प्रॉपर्टी एक्सपो अत्यंत लोकप्रिय हो गया है. लोगों को इसके आयोजन का इंतजार रहता है. उसी प्रकार लकी ड्रॉ योजना ने इसे और अधिक लोकप्रिय व रोचक बना दिया है. इस ग्रैंड प्रॉपर्टी एक्सपो का उद्घाटन मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे व जिला परिषद सीईओ संजीता मोहपात्रा के हाथों होगा.
के्रेडाई के अध्यक्ष नीलेश ठाकरे ने बताया कि, शहर के बीच स्थित साइंस्कोर मैदान पर 24 से 27 जनवरी दौरान आयोजन रखा हैं. जिसमें रो-हाउस, फ्लैट, दुकानें, गृह सजावट की सभी चीजों के स्टॉल्स, फर्निचर, पेंट और अन्य के स्टॉल के साथ ही फोरव्हीलर्स और टूव्हीलर्स के भी स्टॉल रहेंगे. होम लोन देनेवाली बैंके तथा वित्तीय संस्थाओं के स्टॉल वहां उपलब्ध रहेंगे. एक ही छत के नीचे ग्राहकों को सभी सुविधाएं मिलनेवाली हैं. इसलिए यह एक्सपो बडा उपयोगी हो चला हैं. इस बार के एक्स्पो में प्रॉपर्टी खरीदने वालों को स्टैम्प ड्यूटी में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी. उसी प्रकार ग्रैंड एक्स्पो को भेंट देनेवाले प्रत्येक को कूपन दिए जायेंगे. यह कूपन लकी ड्रॉ में शामिल किए जायेंगे. विजेताओं को लाखों के पुरस्कार दिए जाएंगे.
* एक्टीवा और सोने का सिक्का इनाम
पिछले वर्ष भी प्रॉपर्टी एक्सपो को भेंट देनेवाले लोगों का कूपन के माध्यम से ड्रॉ निकालकर प्रथम पुरस्कार एक्टीवा स्कूटर, 10 ग्राम का सोने का सिक्का और 5 ग्राम का सोने का सिक्का दिया गया था. अमरावती के लोगों ने इस अभिनव संकल्पना को सराहा है. प्रॉपर्टी एक्सपो में अवश्य भेंट देने का आग्रह के्रडाई अमरावती के अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, सचिव रवीन्द्र गोरटे, एक्सपो के संयोजक कपिल आंडे व सहसंयोजक भूषण देशपांडे व सभी पदाधिकारियों ने किया है.