अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्स्पो का भव्य और उत्साहपूर्ण श्रीगणेश

अमरावती – फीता काटकर क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्स्पो 2025 का उद्घाटन करते आयुक्त सचिन कलंत्रे और जिला परिषद सीईओ संजीता मोहपात्रा आये हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार की यह चित्रमय झलकियां. अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, स्टेट बैंक के महाप्रबंधक राकेश कुमार यादव भी पधारे थे. मंच पर क्रेडाई अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, सचिव रवींद्र गोरडे, कपील आंडे, शैलेश वानखडे, राम महाजन, राजन पाटिल आदि विराजमान नजर आ रहे हैं. (फोटो – शुभम अग्रवाल).