अमरावतीमुख्य समाचार

क्रेडाई के ग्रैंड प्रॉपर्टी एक्सपो को ग्रैंड सफलता

10 हजार से अधिक लोगों की विजिट

* जोरदार पूछपरख, दर्जनों प्रकल्पों में बुकिंग
* अध्यक्ष नीलेश ठाकरे ने कहा- टीम की सक्सेस
अमरावती/ दि. 11 –क्रेडाई के साइंसकोर मैदान पर आयोजित ग्रैंड प्रॉपर्टी एक्सपो को जोरदार सफलता मिली है. यह क्रेडाई के सदस्यों के एकजुट प्रयत्नों का सुफल है. उतना ही श्रेय अमरावती जिले के नागरिकों को भीे जाता है. जिन्होंने इस सफलता में योगदान किया. हमारे आवाहन को प्रतिसाद दिया. ग्रैंड एक्सपो की ग्रैंड सक्सेस की बात अध्यक्ष नीलेश ठाकरे ने कहीं. अमरावती मंडल से बातचीत में उन्होंने बताया कि जोरदार पूछपरख सभी प्रकल्पों के लिए रही. दर्जना बुकिंग आयी है. अभी भी बुकिंग चल रही है. बुकिंग कान्फरमेशन की संख्या निश्चित ही बढनेवाली है.
* प्रायोजकों का आभार
नीलेश ठाकरे ने कहा कि क्रेडाई अपने सभी स्पॉन्सर, सहभागी बैंक, पूनम, किसान पाइप, सुप्रीम पाइप, कालीका स्टील, क्रेडाई के सभी सभासद, पदाधिकारी सभी के एकजुट प्रयासों की यह सफलता है. सक्सेसफुल निश्चित ही कहा जा सकता है. उसी प्रकार शहर, जिले के अनेक मान्यवरों ने एक्सपो को भेंट दी. व्यवस्था को सराहा. नीलेश ठाकरे ने क्रेडाई के पदाधिकारी कपिल आंडे, सचिव रवींद्र गोरटे और सभी के सहकार्य का विशेष उल्लेख किया.
* 10 हजार लोगों की भेंट
बस स्थानक के सामने साइंसकोर मैदान पर विशाल पंडाल में आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो को चार दिनों में 10 हजार के करीब लोगों ने भेंट दी. रविवार के 1700 परिवार के रजिस्ट्रेशन हैं. एक परिवार से एक ही पंजीयन करवाया गया. जिससे साफ है कि 8,9, 10 और 11 दिसंबर को जोडकर हजारों लोगों ने यहां प्रदर्शित दर्जनों बिल्डर्स के नये प्रोजेक्ट की जानकारी ली. अपने मनपसंद आशियाने की संभावना देखी. उन्होंने बताया कि शॉप्स और ऑफिसेस के लिए भी बढिया ऑफर्स और स्पॉट रहने से बडी संख्या में पूछपरख हुई है. अगले कुछ दिनों में बुकिंग कन्फर्म हो जायेगी.
* एक से बढकर एक आशियाने
नीलेश ठाकरे ने बताया कि एक से बढकर एक प्रकल्प अमरावती में अगले दो तीन वर्षो में साकार होने जा रहे हैं. अमूमन सभी की जानकारी प्रॉपर्टी एक्सपो में प्रदर्शित की गई. शहर के अग्रणी और पुरस्कृत ड्रीम्ज के हाइलाइफ, ड्रीम्ज प्राइड, रचना के रचना सृष्टि, विवानता, डीआर सिटी, साईं सिटी, साई हाइट्स, सह्या्रदी हाईट्स, अंबर आदि अनेक का इन में समावेश रहा. अपनी पसंद का घर, मकान, आशियाना खोज रहे लोगों को बडा अच्छा अवसर प्रॉपर्टी एक्सपो ने प्रदान किया.
* एक ही छत के नीेचे फ्लैट, बंगले
अध्यक्ष ठाकरे के अनुसार एक ही जगह पर लोगों को फ्लैट, बंगले, रोहाउस, पेंट हाउस के प्रकल्पों के बारे में एक साथ जानकारी प्राप्त हुई. उनके समय की बचत हुई. विभिन्न पर्याय रहने से सुविधा भी रही. लोग अपनी पसंद और बजट का चुनाव सहजता से कर सकें. स्टेट बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अन्य बैंकों के आवास ऋण प्लान उपलब्ध रहे.
* 50 प्रतिशत छूट बडा आकर्षण
स्वयं नीलेश असोसिएसट्स के संचालक नीलेश ठाकरे ने बताया कि प्रॉपटी एक्सपो में स्टैम्प ड्यूटी में 50 प्रतिशत रियायत दी गई थी. यह आफर खूब पसंद की गई. इससे भी बुकिंग में लाभ हुआ. अपेक्षा से अधिक सक्सेस क्रेडाई को प्राप्त होने और सभी सभासदों का इसमें योगदान रहने का पुनरूच्चार ठाकरे ने किया.


* एक्सपो से बडा फायदा
तुलसी असोसिएट्स के युवा संचालक नीतेश श्याम बुंदेले ने बताया कि उनके कठोरा रोड पर प्रोजेक्ट हैं. जिसमें 30 दुकानें और 36 फ्लैट्स शामिल है. रेंज 51 लाख और 31 लाख की है. फ्लैट्स 1250 वर्ग फीट के हैं. नीतेश ने बताया कि अच्छी बुकिंग और रिस्पॉन्स है. उसी प्रकार क्रेडाई के प्रॉपर्टी एक्सपो का नाम के अनुरूप ग्रैंड फायदा मिला है. तुलसी पर्ल और तुलसी प्राइड भवनों के संचालक नीतेश के अनुसार शासन और प्रशासन को भवनों की अनुमति एवं अन्य जरूरी सेंशन जल्दी देने चाहिए. जितनी जल्दी मंजूरी प्राप्त होगी, उतनी ही जल्दी प्रकल्प पूर्ण होंगे. उन्होंने बताया कि कम्पलीशन प्रमाणपत्र भी कई बार डिले हो जाता है. बहरहाल उनके ग्राहक इस मामले में खुश किस्मत रहे हैं. कोई शिकायत नहीं रही है. वैसे भी अपने ग्राहकों का संतोष उनकी सबसे बडी कमाई रहने की बात युवा भवन निर्माता नीतेश ने कही.

नवसारी रिंग रोड पर सुंदर, शानदार प्रोजेक्ट
क्रेडाई के सचिव रवींद्र गोरटे के आरजी कन्स्ट्रक्शन के नवसारी रिंग रोड सिध्दीविनायक कॉलोनी में लगभग 1150 वर्ग फीट के बिल्डअप के रेडी पजेशन सुंदर और शानदार फ्लैट तैयार है. लगभग 12 वर्षो से गोरटे इस फील्ड में है. एक्सपो में अच्छी इन्क्वायरी आयी है. दो बुकिंग हो गई है. अब केवल 3 यूनिट शेष है. गोरटे ने एक्सपो की सफलता का श्रेय सभी सभासदों के प्रयासों को दिया. उन्होंने विशेष रूप से प्रायोजक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि एक्सपो के आयोजन का उद्देश्य बडी सीमा तक सफल रहा है. उनके 15-20 प्रकल्प पूर्ण व सफल हो गए है. अधिकाश रेसीडेंशियल प्रकल्प हैं.


* शहर के बीचोंबीच केवल 16 लाख में दुकान
जयस्तंभ चौक के पास रॉयली प्लॉट में मार्केट एरिया में भाराणी ग्रुप के ड्रीम्ज के प्रकल्प डीसीसी को एक्सपो में जोरदार रिस्पॉन्स मिलने की जानकारी जुगल भारानी ने दी. उन्होने बताया कि जयस्तंभ चौक जैसा मार्केट एरिया उसमें अति आधुनिक सुविधायुक्त डीसीसी शॉपिंग मॉल मेंं 200 से लेकर 700 वर्ग फीट तक दुकानें, ऑफीस स्पेस उपलब्ध है. रेंज 16 लाख रूपए से आरंभ होती है. शहर का मध्यभाग होने से लोगों को जबर्दस्त फुटफाल मिलनेवाला है. ड्रीम्ज इन्फ्रा के अनेक प्रकल्प शहर में जबर्दस्त सफल और चर्चित एवं पुरस्कृत हो गए है. ड्रीम्ज की हाइलाइफ इमारत को क्रेडाई के दो प्रतिष्ठित पुरस्कार पिछले माह हुए भव्य समारोह में प्रदान किए गए. ड्रीम्ज हाईलाइफ और प्राइड में 2 से लेकर 5 बीएच के तक यूनिट उपलब्ध है. सभी नागरी सुविधाओं के साथ लक्झरी भी है. जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. जुगल भारानी ने बताया कि इस तरह के एक्सपो भवन निर्माताओं के लिए आवश्यक है. एक दूसरे से काफी कुछ सीखने, नई कल्पना लेने, नई तकनीक अपनाने का गुर सीखने मिलता है. ग्राहकों के लिए यह एक्सपो बडा फायदेमंद रहा. उनका दोहरा लाभ हुआ. एक ही जगह पर ढेर सारे प्रकल्प देखने मिले. वहीं स्टैम्प ड्यूटी में आदि छूट सचमुच अनूठी रही. इससे निर्णय भी तेजी से हो जाते हैं.

* अद्बिक दो में 20 यूनिट
युवा भवन निर्माता तुषार ताठे, रोहित ताठे के दूसरे प्रकल्प अद्बिक 2 में 20 फ्लैट हैं. जिनकी रेंज 40 लाख से शुरू होने की जानकारी देते हुए रोहित ताठे ने बताया कि 2 बीएच के 975 वर्ग फीट के फ्लैट हैं. दस्तुर नगर की सत्यकृपा कॉलोनी में 16,17 नंबर के प्लॉट पर यह प्रकल्प साकार हो रहा है. सेमी फर्निश्ड फ्लैट रहने के साथ सभी कक्ष में पीओपी, टीवी फर्निचर, किचन चिमनी दे रहे है. सैम्पल फ्लैट रेडी है. 75 प्रतिशत बुकिंग हो गई है.

अल्ट्रा लक्झरी फ्लैट कठोरा में
महल्ले कन्स्ट्रक्शन के कठोरा के शिवनगर में अल्ट्रा लक्झरी फ्लैट के दो प्रकल्प श्रीकृष्ण रेसीडेंसी एवं श्रीदत्त प्रभु रेसीडेंसी साकार हो रहे है. गजराज नगर बायपास पर एक प्रोेजेक्ट हैं. रवि महल्ले को इस क्षेत्र ेंमें लगभग 15 वर्ष का अनुभव हो गया है. उनके 25-30 प्रकल्प साकार हो गए है. जिनमें अर्जुन नगर, अमर कॉलोनी, गांधीनगर, बालाजी नगर, पुंडलिक बाबानगर, नंदनवन कॉलोनी आदि अनेक भागों में यह सफल प्रोजेक्ट हैं. वर्तमान प्रस्ताविक प्रकल्प में 30 लाख की रेंज हैं. रवि महल्ले का प्रॉपर्टी एक्सपो में योगदान रहा.

* ऐसा है कथा स्थल के मुख्य पंडाल व परिसर का नियोजन
1. गोरक्षण परिसर पार्किंग – 10 एकड
2. दस्तुर नगर चौक – पुलिस सहायता केंद्र
3. छत्री तालाब चौक – नि:शुल्क सेवा केंद्र
4. संत कंवररामधाम (जरवार)
5. कंवरधाम के पीछे से वाहनों के आने-जाने का रास्ता
6. मुख्य आयोजन स्थल – 70 एकड
7. भोजन शाला व प्रसादालय – 5 एकड
8. विआईपी मार्ग व प्रवेश द्वार
9. विआईपी पार्किंग व विआईपी निकासी
10. 200 एकड का पार्किंग परिसर
11. महिला व पुरुष स्वच्छता गृह व शौचालय
12. आपातकालीन निकासी द्वार
13. जवादे फार्म पार्किंग – 10 एकड
14. रामापुर मार्ग
15. भानखेडा टी-प्वॉईंट
16. भानखेडा-पोहरा मार्ग
17. कौंडेश्वर मार्ग
18. कौंडेश्वर टी-प्वॉईंट – न्यू बायपास मार्ग
19. बगीया रेस्टारेंट टी-प्वाईंट – पुराना बायपास
20. न्यू हाईवे
21. पुराना बायपास मार्ग
22. कथा स्थल के बगल में स्वच्छता गृह (मुत्रीघर)

 

 

Back to top button