अमरावती

सम्मान निधि के साथ के्रेडिट कार्ड भी मिलेगा

अमरावती/दि.27– पीएम किसान सम्मान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को अब किसान के्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा. इस सुविधा इससे पहले कुछ लाभार्थी के पास है और अब सभी लाभार्थी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. सहकार विभाग द्वारा ऐसे लाभार्थियों को आईडंटीफाय करने की प्रक्रिया शुरु की गई है. जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 15 हजार खाता धारकों को किसान क्रेडिट कार्ड नहीं मिला है.

* 2.64 लाख किसानों को सम्मान निधि
जिले में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत आधार लिंक व ई-केवायसी कर चुके 2.64 लाख लाभार्थी है. इन सभी किसानों को प्रत्येक 4 माह में केंद्र सरकार की ओर से 2 लाख रुपए का लाभ मिल रहा है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को अब तक 14 किश्ते मिल चुकी है. वहीं दीपावली से पहले 15 वीं किश्त मिलेगी.

* इन किसानों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड
केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान योजना के जरिए किसानों को सालाना 6 हजार रुपए का लाभ मिलता है. इस योजना के साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा 26 अक्तूबर से शुरु की गई नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को किसान के्रडिट कार्ड का लाभ मिलेगा. इस योजना में फिलहाल करीब 15 हजार लाभार्थियों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है.

* 31 दिसंबर तक अभियान
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलेगा. जिसके लिए अब घर-घर केसीसी अभियान को 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा.

* कहां करें संपर्क?
पीएम किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने हेतु संबंधित लाभार्थियों को जिला उपनिबंधक, अग्रणी बैंक के व्यवस्थापक अथवा जिस बैंक में योजना का लाभ जमा होता है, उस बैंक शाखा से संपर्क करना होगा.

* फिलहाल पडताल शुरु
पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को किसान के्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है. जिसके चलते लाभार्थियों को लाभ देने हेतु फिलहाल आईडेंटीफाय किया जा रहा है.
– शंकर कुम्हार,
जिला उपनिबंधक

Related Articles

Back to top button