500 फीट गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची क्रेटा कार

चिखलदरा/दि.26- रविवार कि शाम 6बजे किला रोड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक क्रेटा कार (एमएच 29 बीएस 7009) लगभग 500 फीट गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. इस कार में चार युवक सवार थे, जो चिखलदरा के हसीन वादियों का आनंद उठाने के लिये आये थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बारिश के कारण चिखलदरा के किला मार्ग पर बने एक सेल्फी पॉईंट पर चार दोस्तो ने अपनी कार को खडे कर रखा था बारिश के कारण मिट्टी में नमी आने और घास होने के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई की ओर फिसलने लगी. देखते ही देखते कार घास और कीचड़ में होने से फिसल गई. गाड़ी का एक हिस्सा हवा में लटक गया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से कार में बैठे चार युवको को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सौभाग्यवश चारों युवक सुरक्षित हैं और उन्हें कोई हानी नही आई हैं.इस घटना ने एक बार फिर मानसून में किला रोड जैसे खतरनाक मोड़ों पर सुरक्षा की कमी को उजागर कर दिया है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा हेतु चेतावनी बोर्ड, सूचना फलक और गार्ड रेल लगाए जाएं. साथ ही पुलिस और वन विभाग को संयुक्त रूप से गश्त बढ़ाने तथा यात्रियों को सतर्क करने के लिए नियोजन करने की आवश्यकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका युवाओं के लिए घूमने का पसंदीदा स्थल बन गया है, लेकिन बरसात में यह जगह जानलेवा साबित हो सकती है. प्रशासन से अपील की गई है कि शीघ्र कार्रवाई कर इस मार्ग को सुरक्षित बनाया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.

Back to top button