शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय मेें क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ
पूर्व महापौर विलास इंगोले के हस्ते उद्घाटन
अमरावती/ दि.10 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्न श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय शिवाजी नगर यहां जो विद्यार्थी क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते है, उनके लिए क्रिकेट अकादमी की स्थापाना की गई. जिसका विधिवत उद्घाटन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष शिवछत्रपती पुरस्कार प्राप्त दिलीप बाबू इंगोले की अध्यक्षता में पूर्व महापौर विलास इंगोले के हस्ते किया गया.
उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, अनिकेत देशमुख, जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव दिनानाथ नवाथे व श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शंशाक देशमुख उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा के पूजन से की गई. उसके पश्चात सभी उपस्थित मान्यवरों का स्वागत किया गया. पूर्व महापौर तथा उद्घाटक विलास इंगोले ने सभी खिलाडियों को शुभकामना देते हुए अकादमी को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर पंजाबराव देशमुख बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले ने कहा कि, अकादमी के माध्यम से उच्च दर्जे के खिलाडी तैयार होंगे और वे अकादमी का नाम रोशन करेंगे. संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि, अकादमी का लाभ महाविद्यालय के साथ समाज के प्रत्यक घटक के खिलाडियों को होना चाहिए. खिलाडियों के हस्ते भी मैदान का विधिवत पूजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा. दिनेश देशमुख ने किया तथा आभार कल्पना पाटिल ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने अतुल वानखडे, प्रशिक्षक अरुण मिश्रा, निखिल मिश्रा, आर्यन दुर्गे ने अथक प्रयास किए. इस समय महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी, खिलाडी व पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.