अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

विद्यार्थियों हेतु क्रिकेट और बैडमिंटन स्पर्धा

मोबाइल से दूर कर मैदान पर लाने का प्रयास

* एडब्ल्यूए अकादमी का आयोजन

अमरावती/ दि.16– राठी नगर में एडब्ल्यए अकॅडमी द्बारा 30,31 जनवरी पीडीएमएमसी प्रांगण में 11 वीं व 12 वीं विज्ञान शाखा के विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट व बैंडमिंटन इस खेल का आयोजन किया गया था. विद्यार्थियोें में अभ्यास के साथ ही खेल भावना जागृत हो इसके लिए इस खेल का आयोजन किया गया था. आज के समय की मोबाइल की दुनिया में विद्यार्थी यह मैदान से दूर होता जा रहा है. वह मैदान कैसे पास लाता है इस प्रयास में यह खेल आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के लिए प्रमुख उपस्थिति के रूप में विधायक बच्चू कडू उपस्थित थे व उन्होंने खिलाडियो व विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किए. इन दो दिनों में विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण निर्माण हो गया था. बैडमिंटन में लडको में सारांश ठाकरे व लडकियों में तृप्ती कडू ने बाजी मारी व क्रिकेट में लडकों में ट्रिगोमेट्री स्ट्रायकर्स व लडकियों में वाव गर्ल ये विजयी हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. आकाश वानखडे, , प्रा. ऋषिकेश मदनकर, प्रा. राहुल जाधव व प्रा. आनंद दरणे तथा शुभम बुल और विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम किए.

Related Articles

Back to top button