अमरावती

पीडीएमसी में क्रिकेट बॉल आकार की

मस्तिष्क की गांठ का सफल ऑपरेशन

* प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. स्वरुप गांधी ने की शस्त्रक्रिया
अमरावती/दि.29- डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृती वैद्यकीय महाविद्यालय संलग्न अस्पताल में एक महिला के मस्तिष्क गांठ की शस्त्रक्रिया की गई. विख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. स्वरुप गांधी ने यह शस्त्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की.
6 जून को 40 वर्षीय महिला दायी तरफ कमजोरी और बोलने में दुविधा होने के कारण भर्ती हुई. न्यूरोसर्जन डॉ. स्वरुप गांधी ने प्राथमिक में जांच में मरीज को मस्तिष्क में गांठ होने की संभावना दर्शायी. पश्चात उसे कुछ जांच और मस्तिष्क का एमआरआई करने कहा. एमआरआई रिपोर्ट में मरीज के मस्तिष्क में गांठ थी. लेकिन उसका आकार क्रिकेट बॉल के जितना देखकर सभी को आश्चर्य हुआ. इस तरह की शस्त्रक्रिया काफी पेचिता रहती है. ऐसी शस्त्रक्रिया में अति रक्तस्त्राव होने से मरीज की जान को खतरा होने की संभावना रहती है. लेकिन डॉ. स्वरुप गांधी ने इसे पूर्ण किया. यह शस्त्रक्रिया पांच घंटे चली. ऑपरेशन के बाद मरीज की तबीयत में सुधार दिखाई देने लगा और आगामी दो दिनों में मरीज किसी भी आधार के बिना चलने लगा. आगामी कुछ दिनों में ही मरीज के बोलने में भी सुधार हुआ. मरीज को 19 जून को छुट्टी दी गई. रिश्तेदारों ने डॉ. गांधी का आभार माना. शस्त्रक्रिया डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय में न्यूरोसर्जन डॉ. स्वरुप गांधी, डॉ. अभिजीत भेले तथा डॉ. शिरिष माहुरे ने पूर्ण की. यह शस्त्रक्रिया महात्मा ज्योतिबा फुले जीवनदायी योजना अंतर्गत नि:शुल्क की गई. यह सफल शस्त्रक्रिया होने पर शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख व रुग्णालय अधीक्षक डॉ. पवन टेकाडे ने तज्ञ डॉक्टरों का अभिनंदन किया है. सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. अनिल दारोकार का मार्गदर्शन मिला.

Related Articles

Back to top button