अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रिकेट सट्टे के आरोपी को मिली जमानत

राजापेठ पुलिस ने विशाल निर्वाण को किया था नामजद

* एड. मोहित कासट की सफल पैरवी, जेएमएससी कोर्ट ने दी राहत
अमरावती/दि.14– विगत 8 मई को राजापेठ पुलिस द्वारा आईपीएम क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के मामले में नामजद किये गये विशाल निर्वाण नामक आरोपी को आज स्थानीय तृतीय जेएमएफसी कोर्ट द्वारा जमानत देना मंजूर किया गया है. इस मामले में आरोपी की ओर से एड. मोहित कासट द्वारा पैरवी की गई.

जानकारी के मुताबिक स्थानीय राजापेठ पुलिस द्वारा विगत 8 मई की शाम शंकर नगर परिसर स्थित अरोरा कैंसर हॉस्पिटल के सामने बैठकर अपने मोबाइल के जरिए आईपीएल टूर्नामेंट के तहत खेले जा रहे क्रिकेट मुकाबलों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे विजय शिवनारायण निर्वाण (24, अंबागेट) को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 465, 468, 471 व 34, महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अनुनियम की धारा 12 (अ) व भारतीय तार अधिनियम की धारा 25 (क) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया था. साथ ही विशाल निर्वाण द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भोला पवार व संकेत शेलके नामक दो आरोपियों को भी नामजद किया गया था. इन दोनों आरोपियों के साथ विशाल निर्वाण ने अपना आर्थिक व्यवहार रहने और उनके द्वारा ही क्रिकेट सट्टा खेलने हेतु एक ऑनलाइन एप मोबाइल हैंडसेट में मुहय्या कराये जाने की जानकारी दी थी. जिसके चलते तीनों आरोपियों के खिलाफ गैरकानुनी रुप से ऑनलाइन सट्टा खेलने और लोगों के साथ जालसाजी करने का मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद विशाल निर्वाण ने अपने वकील एड. मोहित कासट के जरिए स्थानीय अदालत में जमानत मिलने हेतु याचिका पेश की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए न्या. रविंद्र नदगडल्ली की अदालत ने विशाल निर्वाण को 45 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत देना मंजूर किया. साथ ही उसे अदालत में चार्जशीट पेश होने तक प्रत्येक माह की 2 व 18 तारीख को राजापेठ पुलिस थाने में हाजिरी लगाने तथा जांच में सहयोग करने और सबूतों व गवाहों के साथ कोई छेडछाड नहीं करने का निर्देष भी दिया.

Related Articles

Back to top button