शंकरनगर के कैफे पर चल रहा था क्रिकेट सट्टा
राजापेठ डीबी ने एक को दबोचा

* नागपुर के बुकी से कनेक्शन
अमरावती/ दि. 9- राजापेठ पुलिस की डीबी टीम ने शंकरनगर में अरोरा कैंसर अस्पताल के सामने कैफे में चल रहे क्रिकेट सट्टे का भंडाफोड किया. एक युवक को गत रात के आयपीएल मुकाबले लखनउ विरूध्द हैदराबाद मैच पर सट्टा लगाते पकडा. वह नागपुर के बुकी को सौदे दे रहा था, इस प्रकार की जानकारी पुलिस ने आज दी. पकडे गये आरोपी का नाम विशाल शिवनारायण निर्बान (24, अंबागेट) है. जबकि नागपुर के आरोपी भोले पवार और संकेत शेंडके अभी फरार बताए गये हैं.
पुलिस हे.कॉ. मनीष करपे की शिकायत के अनुसार आरोपी विशाल नागपुर में सौदे उतार रहा था. उसके मोबाइल फोन में आयडी ‘मिहान 786 डॉट कॉम ’ मिली. नकली सॉफ्टवेयर के आधार पर क्रिकेट मुकाबले के सौदे लिए जा रहे थेे. आयपीएल के इस सीजन में अमरावती में यह पुलिस की पहली रेड बताई जा रही है. जबकि आसपास के जिलों में अनेक कार्रवाईयां हो चुकी है.