अमरावती/दि.9- सातुर्णा परिसर में मारे गए छापे के बाद फरार हुए, क्रिकेट बुकी कास्को को क्राइम ब्रांच के दल ने बुधवार की रात ठाणे मुंबई के रॉयल होटल के सामने स्थित क्लब के सामने से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. इस आरोपी को अमरावती लाने के बाद अदालत में पेश कर 11 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में लिया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने एक पखवाडा पूर्व सातुर्णा परिसर में शुरु रहने वाले क्रिकेट सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर सचिन येरोने को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी सचिन से कडी पूछताछ की तब उसने कास्को उर्फ अनिल मेटकर के माध्यम से शहर में क्रिकेट सट्टा चलाने की जानकारी दी थी. तब से क्राइम ब्रांच का दल कास्को की तलाश में था. लेकिन पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला था. यह आरोपी लगातार मोबाइल नंबर बदलता रहने से पुलिस उसका लोकेश नहीं ले पा रही थी. यह क्र्रिकेट बुकी अमरावती में न रहते हुए भी उसके नाम पर साथीदार शहर में खुलेआम सट्टा चला रहे थे. क्रिकेट सट्टे के पैसों का लेनदेन ऑनलाइन रहने से कास्को को बराबर क्रिकेट का पैसा मिल रहा था. इसके पूर्व भी नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा चलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था. तथा डागा सफायर के एक फ्लैट में शुरु रहे क्रिकेट सट्टे पर छापा मारा तब भी कास्को और आदेश का नाम सामने आया था. लेकिन कास्को पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था. क्राइम ब्रांच का दल कास्को की तलाश में था. यह आरोपी मुंबई के ठाणे परिसर में राठी नामक व्यक्ति की सहायता से छिपा रहने की जानकारी क्राइम ब्रांच को मिलते ही पुलिस का दल मुंबई रवाना हुआ. बुधवार को दोपहर से यह दल ठाणे के एक क्लब के बाहर कास्को के इंतजार में जाल बिछाकर बैठा हुआ था. रात 8 बजे के दौरान कास्को क्लब के बाहर दिखाई देते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और गुरुवार को अमरावती लाकर उसे अदालत में पेश कर 11 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में लिया गया हैं. अब पुलिस उससे कडी पूछताछ में जुटी हुई हैं. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, गजानन ढेवले, चेतन कराले, प्रशांत नेवारे के दल ने की.