अमरावतीमहाराष्ट्र

राजापेठ में क्रिकेट प्रेमियों ने बडे परदे पर लिया फाईनल का आनंद

अमरावती/दि. 10– स्थानीय राजापेठ चौक में गत रोज सूरज मिश्रा व अनुप अग्रवाल मित्र मंडल द्वारा क्रिकेट प्रेमियों हेतु बडे परदे पर भारत व न्यूझीलैंड के बीच खेले गए फाईनल मुकाबले का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी. इस समय हजारो क्रिकेट प्रेमियों ने राजापेठ परिसर के गद्रे चौक में उपस्थित रहकर बडे परदे पर रोमांचक क्रिकेट मुकाबले को देखने का आनंद लिया और इस मुकाबले में भारत के विजयी होते ही सभी ने जबरदस्त जल्लोष भी मनाया.

Back to top button