
* रॉयल नाइट्स बनाम जीएसटी चैलेंजर्स के बीच हुई पहले मैच की शुरुआत
अमरावती/दि.5- अमरावती सीए शाखा द्वारा आयोजित खेल 2023 टूर्नामेंट के दूसरे दिन नरसिम्हा कॉलेज मैदान में सुबह 8 बजे से 3 बेहतरीन क्रिकेट मैच खेले गए. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में मैच रॉयल नाइट्स बनाम जीएसटी चैलेंजर्स के बीच की गई. इस मैच में रॉयल नाइट्स ने 57 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से मैच जीता. अब जीएसटी चैलेंजर्स इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दूसरा मैच सीए सुपर किंग्स बनाम अमरावती प्राइड इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें अमरावती प्राइड इलेवन ने 82 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मैच जीता और आखिरी मंच स्टार शूटर्स बनाम अननोन इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें स्टार शूटर्स ने 54 रनों से शानदार जीत हासिल की.
इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने के लिए हर टीम उत्साहित है. पहला मैच क्रेजी क्रिकेटर्स बनाम रॉयल नाइट्स, दूसरा जीएसटी चैलेंजर्स बनाम ब्राउन मुंडे और आखिरी मैच अननोन इलेवन बनाम अमरावती प्राइड इलेवन के बीच खेला गया. कार्यक्रम के लिए अमरावती के सीए ब्रांच के प्रबंध समिति के चेअरपर्सन सीए पवन जाजू, वाईस चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी, ब्रांच के सदस्य सीए दिव्या त्रिकोटी व सीए साकेत मेहता उपस्थित थे.