क्रिकेटर जीतेश शर्मा ने दिए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार
रहाटगांव के प्रगति विद्यालय के विद्याथियों को 60हजार का पुरस्कार

अमरावती/ दि. 21– गणतंत्र दिवस पर भारतीय क्रिकेट खिलाडी विकेट कीपर जीतेश शर्मा ने मनपा क्षेत्र की रहाटगांव के प्रगति विद्यालय के 10 वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले पहले पांच विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान करने का घोषित किया था. जीतेश हाल ही में आरसीबी की ओर से आयपीएल खेल में व्यस्त होने पर भी उन्होेंने प्रगति विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कार देने के वचनों का पालन कर शाला के साथ उसके परिवार के संबंध और गहरे किए हैं.
जीतेश की 4 मौसी प्रगति विद्यालय में पढी है. उसी प्रकार उनके पिता मोहन शर्मा के भी इस शाला के साथ अच्छे संबंध हैं. जीतेश ने क्रिकेट में अपना नाम रोशन कर भारतीय टीम में स्थान बनाया है. शाला को भी उसका अभिमान है. प्रगति विद्यालय ने उन्हें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. इसी कार्यक्रम में सबसे अधिक अंक प्राप्त करनेवाले पहले 5 विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार देंगे, ऐसा आश्वासन उसने दिया था. इन वचनों का पालन करने के लिए उन्होंनेे अपनी आयपीएल व्यस्तता के कारण अपने पिता मोहन शर्मा को पुरस्कार देने के लिए भेजा.
मोहन शर्मा के हस्ते 10 वीं में 93.80% अंक लेकर प्रथम आने वाले अंतरा सुनील राउत, 91.40 प्रतिशत अंक लेकर द्बितीय क्रमांक प्राप्त करनेवाली अमृता प्रशांत खोडके प्रत्येक को 15 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया. उसी प्रकार 90% अंक के साथ तृतीय क्रमांक प्राप्त करनेवाले सोहम गोपाल भोजने, 87.80% प्राप्त करनेवाले अमन भिलावे , 85.40 प्रतिशत प्राप्त करनेवाले सार्थक यावले को प्रत्येक को 10 हजार रूपए, ऐसा कुल 60 हजार रूपए के नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.
जीतेश शर्मा प्रगति विद्यालय का विद्यार्थी नहीं है फिर भी उनके परिवार का इस विद्यालय का स्नेह का रिश्ता है. जिसके कारण 2007 में जितेश के पिता मोहन शर्मा ने शाला में एक कमरा बनाकर दिया. वैसे तो वे हमेशा ही इस शाला को सहयोग करते रहते है. विद्यार्थियों के लिए जीतेश प्रेरणास्त्रोत है.
भारत शहारे, मुख्याध्यापक,
प्रगति विद्यालय रहाटगांव