अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती और अकोला के क्रिकेटर्स चमकेंगे आयपीएल में

आज से डेढ माह की सबसे धनी स्पर्धा

* जीतेश, यश, अथर्व, दर्शन और शुभम अलग-अलग टीमों में
अमरावती/ दि. 22– अकोला के दर्शन नलकांडे, अर्थव तायडे, अमरावती के जीतेश शर्मा और विदर्भ के यश ठाकुर, शुभम दुबे आदि क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर विदर्भ के खेल प्रेमियों की निगाहें होगी. यह सभी युवा क्रिकेट प्रतिभाएं आज से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग आयपीएल में विविध टीमों की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय टी-20 का अच्छा अनुभव है. उसने दो वर्ष पूर्व पंजाब इलेवन की ओर से काफी छक्के उडाए थे. इस बार वह विराट कोहली की बैंगलुरू टीम से मैदान में उतरेगा.
11 करोड में खरीदा
आरसीबी बैंगलुरू ने आक्रमक बल्लेबाज जीतेश को अनपेक्षित रूप से 11 करोड ने खरीदा. अपनी टीम में शामिल किया. वह अब तक विदर्भ का सबसे महंगा खिलाडी सिध्द हुआ है. हालांकि तीन सत्रों में जीतेश ने आयपीएल के 40 मुकाबलों में 151 के स्ट्राइक रेट से 730 रन कूटे हैं. विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन जीतेश का रहा है.
यश ठाकुर पंजाब से
मध्यम तेज गोलंदाज यश ठाकुर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 1 करोड 60 लाख में खरीदा है. वह पहले लखनउ सुपर जायंट्स की ओर से खेल चुका है. उसने 19 मुकाबलों में 24 विकेट अर्जित किए है. उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीस रन देकर 5 खिलाडी आउट करना रहा है. अर्थव तायडे भी पंजाब की ओर से 9 मुकाबलों में 247 रन बना चुका है. इस बार वह सनराइजर हैदराबाद की ओर से पैट कमिन्स के नेतृत्व में खेलेगा.
दर्शन नलकांडे दिल्ली, दुबे राजस्थान से
अकोला का दर्शन नलकांडे इस बार दिल्ली की टीम से खेलेगा. पहले वह गुजरात टायटन्स का दो बार आयपीएल में प्रतिनिधित्व कर चुका है. उसने 6 मैच में 6 विकेट प्राप्त किए है. आक्रमक बल्लेबाज शुभम दुबे राजस्थान रॉयल्स टीम में है. उससे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद विदर्भ के खेल प्रेमियों ने लगा रखी है.

 

Back to top button