अपराध शाखा ने पकडा गांजा विक्रेता
अमरावती/दि.15- स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय के अपराध शाखा के एलसीबी पथक ने बीती शाम पठान चौक परिसर में कार्रवाई करते हुए मो. शाहरुख शेख रफीक नामक संदिग्ध को 1.072 किलो ग्राम गांजे की खेप के साथ हिरासत में लिया. इस आरोपी ने कॉलेज बैग में 134 छोटे प्लास्टिक पाउच तथा 4 कागजी पैकेट में गांजे की खेप को भरकर रखा था.
हिरासत में लिए गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि गांजे का यह माल शेख नौशाद शेख रसूल (38, गुलीस्तानगर) का है. जिसके यहां वह कर्मचारी के तौर पर काम करता है. ऐसे में दोनों आरोपियों के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 22 व 29 के तहत अपराध दर्ज करते हुए हिरासत में लिए गए आरोपी मो. शाहरुख को जब्त माल सहित आगे की जांच के लिए नागपुरीगेट पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पीआई आसाराम चोरमले व राहुल आठवले के नेतृत्व में एपीआई योगेश इंगले, पोहेकां अजय गाडेकर, अजय मिश्रा, सुधीर गुडधे, जगन्नाथ उईके, नापोकां अमर बघेल व सैयद इमरान अली व्दारा की गई.