अमरावती

क्राईम ब्रांच ‘इन एक्शन’, अब सक्रीय हुई ‘टीम ठोसरे’

खुद सीपी रेड्डी दे रहे ध्यान, कुछ कर्मियों का हो सकता है तबादला

अमरावती/ दि.20 – तत्कालीन पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व्दारा एक विशेष पथक गठित किया गया था. जिसे शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत किसी भी पुलिस थाना क्षेत्र में जाकर अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया था. उस विशेष पथक की उपलब्धियों के सामने शहर अपराध शाखा की चमक और पहचान काफी हद तक फिकी पड गई थी और उस समय महिने-दो महिने में एकाधबार शहर अपराध शाखा व्दारा कार्रवाई किये जाने की प्रेसनोट जारी हुआ करती थी, लेकिन पुलिस आयुक्त के बदलते ही पीआई अर्जुन ठोसरे की नेतृत्व वाली क्राईम ब्रांच ने अब रोजाना एक के बाद एक कार्रवाई करने का धडाका शुरु कर दिया है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, अब क्राईम ब्रांच एक्शन में आ गई है और टीम ठोसरे पूरी तरह से फूलफॉर्म में चल रही है.
बता दे कि, तत्कालीन पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने अक्तूबर 2020 में विशेष पथक गठित किया था. जिसने पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत चारों ओर धडाधड कार्रवाईयां की. शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे पुनर्वसित गांवों में चलने वाले जुआ अड्डे भी विशेष पथक की निगाहों से बच नहीं पाये, लेकिन उसी समय इस पथक व्दारा गाडगे नगर, फे्रजरपुरा व बडनेरा पुलिस थानों को जानबुझकर टार्गेट किये जाने का आरोप खुद पुलिस महकमे से जुडे लोगों व्दारा लगाए जाने लगा और कई थानेदार भी इस विशेष पथक के कामकाज को लेकर नाराज चल रहे थे. क्योंकि विशेष पथक केवल एक पुलिस स्टेशन के थानेदार के साथ फोटो शेषण किया करता था. वहीं अन्य थानेदारों को केवल उनके थानों में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई के समय जानकारी मिला करती थी. उस समय पुलिस आयुक्त के रिडर पर विशेष पथक व्दारा की जाने वाली कार्रवाईयों को प्रसिध्दि देने की जवाबदारी सौंपी गई थी. जो रिडर ने बखुबी निभाई. लेकिन इन सबके बीच पुलिस थानास्तर पर विशेष पथक को लेकर काफी नाराजगी जताई जा रही थी. जो कुछ हद तक दूर हो गई है.
डीसीपी व एसीपी के पथक थे केवल नाम के लिए
सीपी की तरह डीसीपी व एसीपी के स्वतंत्र तौर पर कोई पथक तो नहीं थे. क्योंकि दो वर्ष के दौरान किसी अपवाद को छोडकर डीसीपी या एसीपी के पथक व्दारा कोई कार्रवाई किये जाने की जानकारी सामने तो नहीं आयी है. वहीं इस दौरान अमरावती के नए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के कान पर पथक की ‘विशेष’ जानकारियां डाली गई. जिसके चलते सीपी रेड्डी ने विशेष पथक को बर्खास्त करते हुए विगत दो वर्षों से हाशिए पर पडे क्राईम ब्रांच को एकबार फिर मुख्य धारा में आकर एक्टीव होने का मौका दिया है.
ठोसरे का अनुभव आयेगा काम
पीआई अर्जुन ठोसरे इससे पहले नागपुरी गेट जैसे अतिसंवेदनशील पुलिस स्टेशन के थानेदार रह चुके है और नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चलने वाले जुआ अड्डे, ट्रक तुडाई, एमडी तस्करी व गौवंश तस्करी की हर छोटी-बडी जानकारी पीआई ठोसरे के पास है. उनके इसी अनुभव को देखते हुए तत्कालीन पुलिस आयुक्त ने उन्हें अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी थी और पीआई ठोसरे के नेतृत्व में वर्ष 2021 के दौरान अपराध शाखा ने 71 मामलों में कार्रवाई करते हुए 1.24 करोड रुपयों का माल जब्त किया था, लेकिन वहीं विशेष पथक ने 269 कार्रवाईयां करते हुए 2.62 करोड रुपए का माल बरामद कर अपराध शाखा को पीछे छोड दिया.

Related Articles

Back to top button